वह रात को नशे में धुत होकर सेवक रोड में घूम रहा था. उस दौरान उरगेन के साथ और एक व्यक्ति था, जो पुलिस को चकमा देकर अंधेरे में फरार हो गया. श्री मजूमदार ने कहा कि पुलिस उसे भी जल्द तलाश कर लेगी. पुलिस अब गिरफ्तार उरगेन का पिछला रिकार्ड खंगालने में जुट गयी है. श्री मजूमदार ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है, जो लगातार जारी रहेगा.
Advertisement
नाइन एमएम पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में नाइन एमएम के आग्नेयास्त्र की बरामदगी ने पुलिस को चौंकन्ना कर दिया है. शनिवार की रात को शहर के सेवक रोड में गश्त लगा रही भक्तिनगर थाने की पुलिस ने पीसी मित्तल बस स्टैंड के सामने से संदेह के आधार पर एक नशेड़ी को हिरासत में लिया. पूछताछ […]
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में नाइन एमएम के आग्नेयास्त्र की बरामदगी ने पुलिस को चौंकन्ना कर दिया है. शनिवार की रात को शहर के सेवक रोड में गश्त लगा रही भक्तिनगर थाने की पुलिस ने पीसी मित्तल बस स्टैंड के सामने से संदेह के आधार पर एक नशेड़ी को हिरासत में लिया. पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध अत्याधुनिक नाइन एमएम पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस ने उसके पास से तीन जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन भी बरामद की.
रविवार को पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया. खबर की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त डिप्टी पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) मृणाल मजूमदार ने बताया कि गिरफ्तार उरगेन तामांग (57) दक्षिण दिनाजपुर का रहनेवाला है. वह इन दिनों सिलीगुड़ी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement