23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव-16: किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: सुनील गुप्ता

सिलीगुड़ी. बंगाल विधानसभा चुनाव-16 का अभी तक आधिकारिक रूप तारीख घोषित न किये जाने के बावजूद सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. चुनाव अधिकारी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते. इसी के तहत राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. बंगाल विधानसभा चुनाव-16 का अभी तक आधिकारिक रूप तारीख घोषित न किये जाने के बावजूद सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है.

चुनाव अधिकारी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते. इसी के तहत राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस (सर्किट गेस्ट हाउस) में दार्जिलिंग जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) अनुराग श्रीवास्तव, डिवीजनल कमिश्नर वरूण राय, पुलिस अधीक्षक (एसपी, दार्जिलिंग) अमित पी. जावलगी, सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी के अलावा संबंधित विभागों के आलाधिकारी मौजूद थे. घंटों चली इस बैठक के दौरान श्री गुप्ता की अगुवायी में चुनावी सुरक्षा को लेकर भावी रूपरेखा का खाका तैयार किया गया.

इसके मद्देनजर श्री गुप्ता ने जिला प्रशासन को कई निर्देश भी दिये. बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जायेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने का उन्होंने एलान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें