21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

361 में 357 परियोजनाएं पूरी : गौतम देव

सिलीगुड़ी: फुलबाड़ी में प्राय: 10 एकड़ जमीन पर मिनी सचिवालय का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. यहां 25 विभाग होंगे, मुख्य सचिव, आइएएस, बीडीओ, आईसी अधिकारी सहित विभिन्न उच्चाधिकारी यहां कार्य कर सकेंगे. कार्यो का यहां से क्रियांवयन होगा. विडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था होगी. कार्य में पारदर्शिता व स्वच्छता के लिए सीधे मुख्यमंत्री […]

सिलीगुड़ी: फुलबाड़ी में प्राय: 10 एकड़ जमीन पर मिनी सचिवालय का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. यहां 25 विभाग होंगे, मुख्य सचिव, आइएएस, बीडीओ, आईसी अधिकारी सहित विभिन्न उच्चाधिकारी यहां कार्य कर सकेंगे. कार्यो का यहां से क्रियांवयन होगा. विडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था होगी. कार्य में पारदर्शिता व स्वच्छता के लिए सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क साधा जायेगा. 400 लोगों के बैठने के लिए ऑडेटेरियम की भी व्यवस्था की गयी है. सचिवालय का उदघाटन 20 जनवरी को होगा. यह जानकारी उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने दी.

मंत्री गौतम देव ने बताया कि हमारी मुख्यमंत्री कहती है कि कार्यो को समय में बांध लो, तो वह जल्दी होगा. वाम सरकार से लंबित विभिन्न छोटे-बड़े परियोजना व समस्या जिसकी संख्या 361 थी. मैंने इसे पूरा करने के लिए स्वयं को दो साल का टारगेट दिया था. अभी बस चार काम शेष है. 200 और नयी परियोजनाओं कोहमने हाथ में लिया है. जिसके लिए खुद को एक साल का टारगेट दिया है.

सिलीगुड़ी नगर निगम के विषय में उन्होंने कहा कि माल नगरपालिका की तरह यहां भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. कारण सिलीगुड़ी नगर निगम में ब्लिडिंग प्लान के सिवा कोई काम नहीं हो रहा है. लोग जानते है कि ब्लिंडिंग प्लान को लेकर कांग्रेस की पार्षद व मेयर क्या कर रही है! वाम अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को समर्थन कर रही है. हमारे पास 15 सीट है. अविश्वास के लिए दो तिहाई चाहिए. जो हमें मिल जाएगा. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में कुल 47 सीट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें