23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 विकलांगों को मिली ट्राइ साइकिल और व्हील चेयर

सिलीगुड़ी. राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी व इसके आसपास के इलाकों के 13 विकलागों को ट्राइ साइकिल एवं व्हील चेयर प्रदान किये गये. रविवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने असहाय लोगों की […]

सिलीगुड़ी. राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी व इसके आसपास के इलाकों के 13 विकलागों को ट्राइ साइकिल एवं व्हील चेयर प्रदान किये गये. रविवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने असहाय लोगों की सहायता करने का आह्वान सिलीगुड़ीवासियों से किया.

उन्होंने कहा कि किसी अपंग मनुष्य को बिना किसी के सहारे चलने की व्यवस्था करना किसी पुण्य से कम नहीं है. आइएनटीटीयूसी के दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने बताया कि राजनीति का मतलब ही है असहाय जनों की सेवा करना. कार्यक्रम में उपस्थित राम कृष्ण वेदांत आश्रम सिलीगुड़ी के आचार्य आत्मबोधानंद ने बताया कि असहाय मनुष्य की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

इस कार्यक्रम में बागडोगरा के मोहम्मद सरिफुल, नक्सलबाड़ी के मोहम्मद हाबुल, प्रकाश माझी, सबिता साह, सुमंती कुजूर, खोड़ीबाड़ी के सुभाष मरांडी, बनिता राय, सिलीगुड़ी के प्रकाश नगर निवासी गोबिन राय, चिंतापुर चाय बागान माटीगाड़ा निवासी अनूपा थारू एवं शिवमंदिर निवासी अंजन वर्मन को तिपहिया साइकिल एवं डाबग्राम-2 मध्य शांतिनगर निवासी सुजीत पाल, सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा निवासी सत्येन पाल एवं मनीषा साहा को व्हील चेयर प्रदान किये गये.

सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर तीन स्थित स्वयंसेवी संस्था विवेक की ओर से सभी विकलागों को कंबल भी प्रदान किया गया.इस कार्यक्रम में सिनी के शेखर साहा, सुमिता कैंसर सोसाइटी के एम के भट्टाचार्य, कन्सर्न के तापस कर्मकार, उत्तर बंगाल काउंसिल फॉर डिसेबल्ड के दुर्गा साहा, सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के महासचिव अंशुमन चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल यूडीसीपीटीइ के राज्य अध्यक्ष नेपाल बनर्जी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें