Advertisement
नेपाल का माओवादी नेता पकड़ा गया
-900 ग्राम हशीश बरामद -एक बाइक भी जब्त -पहले भी कई बार आ चुका है भारत सिलीगुड़ी : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले चेकिंग अभियान के दौरान खोरीबाड़ी पुलिस ने नेपाल के एक कुख्यात माओवादी नेता को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 900 ग्राम हशीश जब्त की गयी है. पुलिस सूत्रों से […]
-900 ग्राम हशीश बरामद
-एक बाइक भी जब्त
-पहले भी कई बार आ चुका है भारत
सिलीगुड़ी : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले चेकिंग अभियान के दौरान खोरीबाड़ी पुलिस ने नेपाल के एक कुख्यात माओवादी नेता को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 900 ग्राम हशीश जब्त की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी के एक होटल से उसे पकड़ा गया. माओवादी नेता का नाम राजेश्वर लिंबू बताया गया है और वह नेपाल के मोरंग जिले के उदलाबाड़ी का रहनेवाला है.
पुलिस ने उसकी एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. वह मोटरसाइकिल से ही नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में आया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान उसे पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार भारत आ चुका है.
संगठन के विस्तार को लेकर वह सिलीगुड़ी, बागडोगरा तथा पानीटंकी के कई होटलों में बैठक कर चुका है. वह मोरंग जिले में माओवादियों का शीर्ष नेता है और उसके खिलाफ नेपाल के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि वह दार्जिलिंग भी जा चुका है. दार्जिलिंग की एक राजनीतिक पार्टी के साथ भी उसका संपर्क है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement