कोलकाता. पूरे भारत में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जाता है. यूपी, बिहार में इसे खिचड़ी, तमिलनाडु में इसे पोंगल, कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे संक्रांति कहते है.
आप लोगों को मालूम होगा कि मकर संक्रांति पर दही, चिउरा, तील और गुड़ खाने का रिवाज है. महाराष्ट्र के लोग भी इस उत्सव के दौरान कुछ ऐसा करते है और कहते है, तिल गुड़ घेया, आणी गोढ बोला. यानी तिल गुड़ खाओ और मीठा मीठा बोलो.
लेकिन राजनीतिक परिदृश्य में कुछ अलग माहौल बन गया है, यहां तो नेताओं का कड़वा बोल, एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना आम बात हो गयी है. यह बातें महानगर के हिन्द सिनेमा स्थित ग्रीन बनर्जी पार्क में आयोजित दही चिउरा उत्सव के दौरान पूर्व पार्षद बिमल सिंह ने कहीं. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एमआईसी पार्क देवाशीष कुमार, पार्षद गोपाल साहा, समाजसेवी शंभूनाथ जायसवाल, जगन्नाथ साव व शमीम अहमद उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 47 की पार्षद सुमन सिंह ने किया.