27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइचुंग भूटिया ने की राजनीति से तौबा

सिलीगुड़ी. प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया ने राजनीति से तौबा कर ली है. वर्ष 2014 वह तृणमूल कांग्रस के टिकट पर दार्जिलिंग से चुनाव लड़े थे. भाजपा उम्मीदवार एसएस अलहुवालिया से वह एक लाख से ज्यादा मतों से हार गये थे. उसके बाद वह बीच-बीच में तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में देखे गये. पिछले […]

सिलीगुड़ी. प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया ने राजनीति से तौबा कर ली है. वर्ष 2014 वह तृणमूल कांग्रस के टिकट पर दार्जिलिंग से चुनाव लड़े थे. भाजपा उम्मीदवार एसएस अलहुवालिया से वह एक लाख से ज्यादा मतों से हार गये थे.

उसके बाद वह बीच-बीच में तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में देखे गये. पिछले कुछ महीनों से उनकी राजनीतिक गतिविधियां नहीं दिखायी पड़ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रमों में वह शरीक नहीं हो रहे हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने बताया कि उन्हें राजनीति रास नहीं आ रही है और वह फुटबॉल के हित के लिए काम करना चाहते हैं.

श्री भूटिया यहां पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करने आये थे. वह फेडरेशन कप के टेक्निकल कमिटी के अध्यक्ष भी हैं. यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ी रहे हैं और फुटबॉल के खेल के साथ उनका भावनात्मक लगाव रहा है. वह कभी भी फुटबॉल से अलग नहीं हो सकते. यही वजह है कि वह इन दिनों सक्रिय राजनीति में नहीं हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह देश में फुटबॉल खिलाड़ियों तथा फुटबॉल के विकास के लिए काम करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें