सिलीगुड़ी: सारधा चिटफंड की शिकार पांच राज्यों की जनता हुई है. बंगाल को छोड़ कर सभी ने सीबीआइ जांच की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआइ जांच नहीं करवाना चाहतीं. एसजेडीए के पैसे को लूटने वाले को सरकार सरंक्षण दे रही है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वप्रिय राय चौधरी का. वह सोमवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक वरूण गांधी बाघाजतीन पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनवरी में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह सहित बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव में हम सभी पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में हम अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
उनसे पूछे जाने पर कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जो एक साल पहले गठित हुई है, उसने 28 सीटें ली हैं. भाजपा और कांग्रेस, दोनों चुनाव से पहले उसकी आलोचना कर रहे थे और चुनाव के बाद पीठ थपथपा रहे हैं. आप पार्टी ने 70 सीटों का मेनेफोस्टो तैयार किया था. उत्तर बंगाल में चार राज्यों की मांग हो रही है. इसके लिए भाजपा की क्या तैयारी है? श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा अलग राज्य का समर्थन करती है. गोरखालैंड आंदोलन में उसने साथ भी दिया था. गोजमुमो के आंदोलन को भी देख रही है. कभी वह कांग्रेस के पास, तो कभी तृणमूल के पास जा रही है. हम अपने सिद्धांत पर कायम हैं, लेकिन राज्य गठन के कुछ नियम और उसके तत्व भी होते हैं. उन्हें हमें देखना होगा.