Advertisement
दो गुंडों के खिलाफ एकजुट हुआ समाज
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर से लगे देवीडांगा के दो गुंडों दीपू कांति व सोनाई बड़ाइक के विरुद्ध रविवार को पूरा समाज एकजुट हो गया. देवीडांगा में बाजार दिन भर बंद रहा. दोनों की गुंडई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शन किया और चंपासारी-मिलन मोड़ सड़क को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों कहना है कि […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर से लगे देवीडांगा के दो गुंडों दीपू कांति व सोनाई बड़ाइक के विरुद्ध रविवार को पूरा समाज एकजुट हो गया. देवीडांगा में बाजार दिन भर बंद रहा. दोनों की गुंडई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शन किया और चंपासारी-मिलन मोड़ सड़क को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों कहना है कि दोनों की गुंडई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
शनिवार की रात को गुब्बारे को लेकर दोनों ने पड़ोस में रहनेवाले 22 वर्षीय एक बैंककर्मी युवक रमेश सिंह उर्फ काला को चाकू घोंप कर जान से मारने की कोशिश की. सड़क जाम किये जाने की सूचना पाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी, वेस्ट) राज करण नायर व प्रधाननगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. राज करण ने लोगों से पथावरोध हटाने की काफी विनती की. लेकिन उग्र प्रदर्शनकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बाद में उन्होंने दोनों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शनकारी माने.
रात की घटना की चश्मदीद और पीड़ित युवक काला की मां बिशो सिंह द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, उसका छोटा लड़का कल रात को पड़ोसी दीपू दा के बेटे की बर्थडे पार्टी में गया था. रात बारह बजे तक उसके न लौटने पर वह घर से बाहर निकल कर उसकी राह ताक रही थीं. इतने में कुछ ही दूरी पर काला के चीखने की आवाज सुनायी पड़ी. उसके हाथों में गुब्बारे थे जिन्हें पड़ोस में ही रहनेवाले दो बदमाश युवक दीपू कांति और सोनाई बड़ाइक जबरदस्ती फोड़ने की कोशिश कर रहे थे. काला उनसे विनती कर रहा था कि ये गुब्बारे वह अपने भतीजे के लिए ले जा रहा है. लेकिन काला की बातों को अनसुना कर दोनों उल्टा उसे मारने-पीटने लगे. काला उनसे बचने के लिए जैसे ही भागा, उसे धक्का देकर ड्रेन में गिरा दिया और सीने में चाकू घोंप कर पेट तक चीर डाला.
चीख-पुकार सुनकर बर्थडे पार्टी मना रहे अन्य लोग घटनास्थल तक पहुंचते कि उससे पहले ही दोनों बदमाश भाग खड़े हुए. रात में ही स्थानीय लोग जख्मी काला को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गये, जहां से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. मां बिशो सिंह ने एसीपी राज करण से जख्मी बेटे को बचाने और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इंसाफ देने की विनती की.
इस घटना को लेकर रविवार को देवीडांगा इलाके में दिन भर तनाव बना रहा. एसीपी राज करण ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि रात में ही प्रधाननगर पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर तहकीकात शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर को जख्मी युवक की मां बिशो सिंह ने दीपू कांति व सोनाई बड़ाइक के खिलाफ अपने बेटे को जान से मारने की कोशिश का मामला दायर कराया है.
‘आरोपी दीपू माकपा पंचायत सदस्य का भाई’
एक प्रदर्शनकारी महिला तमश्री चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी दीपू माकपा पंचायत सदस्य सरस्वती गोस्वामी का भाई है. वह एक पेशेवर अपराधी है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों जघन्य अपराध दर्ज हैं. वह कई बार जेल की हवा खा चुका है, लेकिन हर बार राजनीतिक संरक्षण एवं दबंगई की वजह से जल्द ही जेल से रिहा हो जाता है. एक बार उसके घर से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुई थी, लेकिन वह जेल से छूट गया था. श्रीमती चक्रवर्ती ने बताया कि दीपू के आपराधिक क्रिया-कलापों में सोनाई उसका साथ देता है. दोनों पुलिस के दलाल हैं और मुखबिरी भी करते हैं. जख्मी काला की मौसी हरा सिंह ने बताया कि रविवार को मेडिकल कॉलेज में भी जाकर दोनों आरोपियों ने उसके भतीजे को मामले को रफा-दफा करने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी है. यह जानकारी भी पुलिस को दी गयी, लेकिन केवल जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन ही मिल रहा है. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों बदमाशों की इस बार भी गिफ्तारी नहीं हुई, तो देवीडांगा बाजार बंद कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement