बालुरघाट : कुछ भी गलत नहीं. लेकिन समय और स्थान देख कर काम करना चाहिए. पांजुल अंचल के नकुल दास को शराब पीना काफी महंगा पड़ा. यहां तक कि दो गुटों के संघर्ष से हिली थाना के पांजुल अंचल के बामरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
संघर्ष में नकुल दास नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, नशे में धुत्त नकुल दास हाथ में तीर-धनुष लेकर इलाके के लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. स्थानीय लोगों का उनके साथ विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
नकुल के परिवारवालों ने हिली थाना क्षेत्र के कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच पर उतरकर पुलिस ने अचिंत्य सरकार व रणी सरकार नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. बालुरघाट जिला अदालत में पेश करने पर दोनों को 14 दिनों की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. हिली थाना के ओसी संदीप सुब्बा ने कहा कि घायल नकुल दास की हालत नाजुक बनी हुई है.