सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सेक्यूरिटी एजेंसी को बेहतर सेवा देने के लिए एशियन प्रोफेशनल सेक्यूरिटी एसोसिएशन इंडिया अवार्ड से नवाजा गया. ग्रेटर नोयडा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को कैप्टन माकर बी लिंबु ने ग्रहण किया.
पूरे एशिया महाद्वीप में सेक्युरिटी व सेफ्टी के लिए दिया जाना वाला यह बड़ा पुरस्कार है.
श्री लिंबु ने भारतीय सेना से 1987 में वेलेंटरी अवकाश लिया था. उसके बाद वे इस पेशे में आये. उन्होंने याकथुंग-मैनपावर एंड सेक्युरिटी सर्विस की स्थापना कर बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया. उन्होंने अब तक 36 हजार से ज्यादा युवक व युवतियों को रोजगार प्रदान किया है. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है. यह उनके लिए एक यादगार पल है.