18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियासी दंगल: तृणमूल ने शुरू की चुनावी तैयारी

सिलीगुड़ी: राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. दक्षिण बंगाल में पार्टी पहले से ही मजबूत है और अब उत्तर बंगाल में भी सांगठनिक गतिविधियों के माध्यम से ताकत बढ़ाने का निर्णय पार्टी ने लिया है. यही वजह है कि सात जनवरी […]

सिलीगुड़ी: राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. दक्षिण बंगाल में पार्टी पहले से ही मजबूत है और अब उत्तर बंगाल में भी सांगठनिक गतिविधियों के माध्यम से ताकत बढ़ाने का निर्णय पार्टी ने लिया है. यही वजह है कि सात जनवरी से उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर पार्टी ने जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोधी पार्टियां हैं ही नहीं. राज्य विधानसभा चुनाव में यह सभी पार्टियां तृणमूल के आगे कहीं नहीं टिकेंगी. राज्य में सत्ता में आने के बाद से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार विकास का काम कर रही हैं. राज्य के लोगों ने एक बार फिर से ममता बनर्जी को ही प्रदेश की कमान सौंपने का निर्णय लिया है. यह संकेत पाकर ही विरोधी दलों में खलबली मची हुई है. वाम मोरचा, कांग्रेस तथा भाजपा के लोग विधानसभा चुनाव में हार की डर से राज्य सरकार के खिलाफ मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. राज्य की छवि खराब की जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा तथा अन्य विरोधी दल राज्य में गड़बड़ी फैला सकते हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों से ऐसे तत्वों से सावधान रहने की अपील की. श्री चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक अभी से ही मतदाताओं के घर-घर जायेंगे. जो लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं हैं, उनके पास भी जाकर राज्य के विकास से संबंधित जानकारी उन्हें दी जायेगी. इन लोगों को पार्टी अपनी ओर खींचने के लिए सभी प्रयास करेगी. श्री चटर्जी ने आगे कहा कि सात जनवरी से उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरूआत बालुरघाट से होगी. बालुरघाट में उत्तर बंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

इस उत्सव के समापन के बाद जिला सम्मेलन शुरू होगा. आठ तारीख को मालदा में जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यहां मालदा के अलावा मुर्शिदाबाद का भी जिला सम्मेलन संपन्न होगा. इस अवसर पर सांसद सुभेन्दू अधिकारी तथा अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. 20 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन दार्जिलिंग में आयोजित होगा. इसके अलावा 21 जनवरी को अलीपुरद्वार तथा जलपाईगुड़ी जिले के कार्यकर्ताओं को लेकर अलीपुरद्वार में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. 22 जनवरी को कूचबिहार में पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें