29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंगराबांधा-कूचबिहार रेल सेवा की शुरुआत जल्द

जलपाईगुड़ी. बहुत शीघ्र ही चेंगराबांधा से कूचबिहार तक रेलवे सेवा की शुरुआत कर दी जायेगी. इस रूट पर रेल सेवा शुरू करने के लिए चीफ रेलवे सेप्टी ऑफिसर ने हरी झंडी दे दी है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के चीफ रेलवे सेप्टी ऑफिसर सैलेस कुमार पाठक ने नवनिर्मित रेलवे लाइन का जायजा लिया और सुरक्षा पहलुओं […]

जलपाईगुड़ी. बहुत शीघ्र ही चेंगराबांधा से कूचबिहार तक रेलवे सेवा की शुरुआत कर दी जायेगी. इस रूट पर रेल सेवा शुरू करने के लिए चीफ रेलवे सेप्टी ऑफिसर ने हरी झंडी दे दी है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के चीफ रेलवे सेप्टी ऑफिसर सैलेस कुमार पाठक ने नवनिर्मित रेलवे लाइन का जायजा लिया और सुरक्षा पहलुओं की जांच की. श्री पाठक न्यू मालबाजार रेलवे स्टेशन से ट्रॉली पर सवार होकर इस नवनिर्मित रेलवे लाइन का जायजा लेने के लिए निकले. उनके साथ अलीपुरद्वार के डीआरएम संजीव किशोर सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

अगले वर्ष मार्च महीने में इस लाइन पर रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने निर्धारित किया है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित चेंगराबांधा से रेल सेवा शुरू होने को लेकर इस इलाके के लोगों में भारी उत्सुकता है.

कुल 58 किलोमीटर नयी रेलवे लाइन का निर्माण कराया गया है. रेलवे अधिकारियों ने न्यू माल से लाटागुड़ी जंगल होते हुए दोमोहानी तक रेलवे लाइन का जायजा लिया. इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने बताया कि न्यू माल बाजार से चेंगराबांधा तक रेलवे लाइन बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस रेल लाइन के शुरू होते ही चेंगराबांधा से कूचबिहार तक रेलवे सेवा की शुरूआत कर दी जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि इस रेल परियोजना की मंजूरी वर्ष 1999 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने दी थी. कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस परियोजना का काम पूरा नहीं हुआ था. हालांकि पिछले कुछ वर्षों के दौरान काम की रफ्तार ने गति पकड़ी और अब यह रेलवे लाइन बनकर तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें