सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल कदमतला ने 49वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया. सीमा सुरक्षा बल कदमतला में महानिरीक्षक एसके सूद की अध्यक्षता में सिलीगुड़ी, दाजिर्लिंग में रहनेवाले भूतपूर्व जवानों के साथ मेल-मिलाप बैठक का आयोजन किया गया.
पूर्व सैनिकों की समस्याओं भी सुनी गयीं व उनका निराकरण भी किया गया. उन्हें भविष्य में हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया गया. इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बल के जवानों व उनके परिजनों के मनोरंजन के लिए तीन दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.