स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में स्टेट आम्र्ड पुलिस के जवान तैनात
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के दो वाडरें 11 व 31 में 22 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को होगी. सोमवार की सुबह स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा. एसडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला दो से तीन घंटें के अंदर आ जायेगा. स्ट्रांग रूम में बहुत ही सुरक्षा के बीच इबीएम मशीन को रखा गया हैं. सभी लोगों उत्सुकता के साथ मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा की कमान एडीसीपी को दिया गया हैं.
वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में स्टेट आम्र्ड पुलिस के जवान तैनात हैं. दो वाडरें में अलग–अलग पार्टियों के आठ उम्मीदवारों ने अपने भाग्य के आजमाइस की हैं. अब देखना है कि इसके भाग्य का सितारा चमकता हैं.