सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी उत्साही है. वह चाहती है इसका विकास हो. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दार्जिलिंग जिला को लेकर एक रोड मैप तैयार किया जाएगा. ताकि पर्यटक जान पाये कि इस क्षेत्र में कहां-कहां टूरस्टि स्पाट है. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी संरचना जरूरी है. सड़क, बिजली यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करना होगा.
यह कहना है राज्य के पर्यटन मंत्र कृष्णोंदु चौधरी का. गौरतलब है कि वें राउंड टेबल ऑफ इंडिया, अंबुजा नेवटिया और सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘स्टार ऑफ द मीडिया’ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि पहली बार उत्तर बंगाल में पेशेवर पत्रकार को सम्मानित करने के लिए इसतरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव, पुलिस आयुक्त के जयरमण, राउंड टेबल के एरिया चेयरमैन मनप्रीत सिंह, चेयरमैन कुलदीप चौधरी, सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गिरि सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. दार्जिलिंग जिला में हिंदी पत्रकारिता में स्टार्स ऑफ द मीडिया का अवार्ड हिंदी से इरफान-ए-आजम और राज कुमार शर्मा, बांग्ला से भास्कर बाग्ची और जोयिता सरकार, अंग्रेजी से प्रशांत आचार्य और मृणालनी शर्मा को दिया गया. फोटो जर्नलिस्ट केटेगरी में पुलक कर्मकार और बलाई सूत्रधर को पुरस्कृत किया गया.