23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास घोष की याद में स्मृति सभा का आयोजन

सिलीगुड़ी. दो वर्ष बाद एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर निगम के पूर्व मेयर स्व़ विकास घोष की याद में स्मृति सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्मृति सभा छह दिसंबर यानी रविवार को स्थानीय दीनबंधु मंच (टाउन हॉल) में आयोजित किया जायेगा. यह कहना है सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य का. […]

सिलीगुड़ी. दो वर्ष बाद एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर निगम के पूर्व मेयर स्व़ विकास घोष की याद में स्मृति सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

यह स्मृति सभा छह दिसंबर यानी रविवार को स्थानीय दीनबंधु मंच (टाउन हॉल) में आयोजित किया जायेगा. यह कहना है सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य का. वह शुक्रवार को निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस स्मृति सभा में कलाकार, बुद्धिजीवि, समाज के हर स्तर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व व आम नागरिकों की मौजूदगी में ‘गणतंत्र, विकास और सहिष्णुता’ विषयक मुद्दे पर विचार-मंथन किया जायेगा.

इस सभा में नामी कलाकार परमब्रत चटर्जी, साहित्यकार तिलोतमा मजूमदार, कवि मंदाकांत सेन एवं उत्तर बंग विश्वविद्यालय के प्रो संजय राय बतौर वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर वक्ता जहां गणतंत्र, विकास और सहिष्णुता जैसे मुद्दे पर चिंतन, विचार-मंथन व अपने अनुभव आम लोगों के साथ साझा करेंगे. वहीं, आम नागरिकों को भी इस सभा में अपने विचार एवं वक्ताओं से सवाल-जवाब करने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें