Advertisement
मास्टरमाइंड समेत चार डकैत गिरफ्तार
एक पिस्तौल, मैगजीन व कारतूस बरामद सिलीगुड़ी : बंधन बैंक डकैतीकांड में भक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनजेपी चौकी की पुलिस और क्राइम विंग ने तत्परता का परिचय देते हुए मंगलवार की रात तक वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार की सुबह आमबाड़ी इलाके में झाड़ियों में फेंकी गयी […]
एक पिस्तौल, मैगजीन व कारतूस बरामद
सिलीगुड़ी : बंधन बैंक डकैतीकांड में भक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनजेपी चौकी की पुलिस और क्राइम विंग ने तत्परता का परिचय देते हुए मंगलवार की रात तक वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार की सुबह आमबाड़ी इलाके में झाड़ियों में फेंकी गयी एक पिस्तौल, मैगजीन व जिंदा कारतूस भी बरामद किये. गिरफ्तार डकैतों की शिनाख्त तापस दास, हुस्न मुबारक, रतन पाल व विश्वजीत मल्लिक के रूप में हुई है.
चारों कूचबिहार जिला क्षेत्र के वाशिंदा बताये जा रहे हैं. रतन पाल व विश्वजीत मंडल को पुलिस ने मंगलवार की शाम को ही राजगंज प्रखंड के बेरूबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया था.
वहीं, तापस दास व हुस्न मुबारक को देर रात में भक्तिनगर थाना क्षेत्र के आमबाड़ी पुलिस चौकी इलाके में मुहिम चलाकर गिरफ्तार किया गया. इस अिभयान के दौरान ही दोनों ने कारतूस व मैगजीन से भरी पिस्तौल झाड़ी में फेंक दी थी.
महिला बैंककर्मी की चतुराई से फेल हुआ प्लान
पुलिस ने इस डकैतीकांड में हैरतअंगेज खुलासे किये हैं. पुलिस की माने, तो इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि बैंक कर्मचारी (पीए) तापस दास ही था. बंधन बैंक की शक्तिगढ़ शाखा में दिनदहाड़े डकैती का प्लान भी तापस ने ही बनाया था. उसे बैंक की हरेक गतिविधि की पहले से ही पूरी जानकारी थी.
क्या कहते हैं एसीपी
पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी, वेस्ट)पिनाकी मजूमदार ने कहा कि चारों को बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
क्या कहती हैं बैंक मैनेजर
बंधन बैंक की शक्तिगढ़ शाखा की मैनेजर सरस्वती सरकार ने अपनी सहकर्मी रिंकू सरकार के साहस की प्रशंसा की तो, वहीं अपने कर्मचारी तापस दास की हरकत से अचंभित भी हैं.
सरस्वती का कहना है कि मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे रिंकू एसएफ रोड स्थित मुख्य शाखा से पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही शाखा के प्रवेश द्वार के पास पहुंची, ठीक उसी समय उससे बैग लूटने की नाकाम कोशिश हुई. सभी अपराधी बोलेरो से आये थे. लेकिन बैंक की महिला कर्मचारी रिंकू मंडल की साहस व चतुराई से उसकी साजिश पर पानी फिर गया और बैंक के पांच लाख रुपये लुटने से बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement