18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी नगर निगम, मेयर को निगम की नहीं, पार्टी की अधिक चिंता : नान्टू

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य को निगम व निगम की जनता का कोई परवाह नहीं है, उन्हें केवल पार्टी की चिंता है. मेयर पर यह तीखा हमला निगम में विरोधी दल के तणमूल नेता नान्टू पाल ने किया है. वाम बोर्ड के विरूद्ध तणमूल कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य को निगम व निगम की जनता का कोई परवाह नहीं है, उन्हें केवल पार्टी की चिंता है. मेयर पर यह तीखा हमला निगम में विरोधी दल के तणमूल नेता नान्टू पाल ने किया है. वाम बोर्ड के विरूद्ध तणमूल कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार जारी है.

श्री पाल सोमवार को निगम परिसर में वाम बोर्ड के विरूद्ध आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से साधारण जनता पहले ही परेशान है वहीं, वाम बोर्ड ने म्यूटेशन शुल्क व विभिन्न मदों पर टैक्स बढ़ाकर आम लोगों का कमर तोड़ रही है. इस त्योहारी मौसम में जहां शहर चकाचौंध होना चाहिए वहीं, शहर का चेहरा बदरंग हो चुका है. कुछ वार्डों को छोड़कर साफ-सफाई व नागरिक परिसेवा पूरी तरह ठप्प है.

आम जनता सामाजिक सुरक्षा व सुविधाओं से विमुख हो रहे हैं लेकिन वाम बोर्ड बेपरवाह है. वाम बोर्ड गठन के छह महीना होने को चला, एक भी विकास कार्य हुआ है. यह बोर्ड हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. चुनाव से पहले वाम नेताओं ने जनता से जो भी वादे किये एक भी पूरा नहीं किया. श्री पाल ने कहा कि अशोक भट्टाचार्य के नेतत्व वाली वाम बोर्ड ने आम जनता का भरोसा तोड़ा है. अगर वाम बोर्ड जनता की सेवा नहीं कर सकती तो उन्हें निगम की सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

मां-माटी-मानुष की तृणमूल कांग्रेस हमेशा आम लोगों के साथ है और उनके हक व अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहेगी. आज के प्रदर्शन के दौरान 23 नंबर वार्ड के पार्षद कष्णचंद्र पाल, 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजूश्री पाल, निखिल सहनी व अन्य तणमूल पार्षदों व नेताओं ने भी संबोधित किया और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें