सिलीगुड़ी़: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क के तालाब में मछलियों की मौत के मामले में आखिरकार सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में किसी गंभीर साजिश का आरोप लगाया है़ वह यहां अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़.
उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर मछलियों का मरना कोइ साधारण घटना नहीं है,इसके पीछे जरूर गहरी साजिश है़ इसको लेकर उन्होंने सीधे तौर पर विरोधी तृणमूज कांग्रेस पर निशाना साधा़ श्री भट्टाचार्य ने इस मामले की सीआइडी जांच की भी मांग की़ उन्होंने कहा कि मछलियों के मरने को लेकर नगर निगम की ओर से पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है,लेकिन वह इसकी सीआइडी जांच कराना चाहते है़ उसके बाद ही इस रहस्य से परदा उठ सकेगा़ इस जांच की मांग को लेकर उन्होंने सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा है़ श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
एक सुरक्षा कर्मचारी को कर्तब्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.इसके अलावा इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है़ यह एक सदस्यीय कमेटी होगी़ नगर निगम के सचिव को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है़ इसके अलवा पार्क की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्णय लिया गया है़ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय से प्राप्त धन से पार्क से सौदर्यीकरण पर आठ से दस लाख रूपये खर्च किये जायेंगे़ इसबीच एक सप्ताह पहले मछलियों की मौत की घटना के बाद वहां सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा तालाब की सफाइ करा दी गयी है़ इसके साथ ही उस तालाब के पास सतर्कता से संबंधित विभिन्न बोर्ड भी लगाए गए हैं.