25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

सिलीगुड़ी: कई दिनों की निगरानी के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने काफी दिनों से चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है़ पुलिस ने जिस्मफरोशी के पांच सौदागरों को पकड़ लिया है. इन पांचो को गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम […]

सिलीगुड़ी: कई दिनों की निगरानी के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने काफी दिनों से चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है़ पुलिस ने जिस्मफरोशी के पांच सौदागरों को पकड़ लिया है. इन पांचो को गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के कॉलेजपाड़ा से दीपावली की रात सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने पांच लोगों को जिस्मफरोशी का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सिलीगुड़ी थाना के आईसी अचिन्त गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोंगो में एक महिला भी शामिल है.

महिला के अलावा शुभम राय(42), सुमंत सरकार(42) निजामुद्दीन अहमद(32) व चयन अधिकारी(24) को पुलिस ने कॉलेजपाड़ा के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से पुलिस को इलाके के इस फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाये जाने की खबर मिल रही थी.

जिसके बाद पुलिस की ओर से फ्लैट पर निगरानी रखी जाने लगी. दीपावली की रात मौका मिलते ही पुलिस ने फ्लैट में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने आगे बताया कि फ्लैट से पुरूषों के अलावा कुल पांच महिलायें भी पकड़ी गयी थी़ पांच महिलाओं में से गैंग की मुख्य सरगना का छोड़कर अन्य चार महिलायें सरकारी गवाह बन गयी है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये लोग कुछ दिन पहले ही इस इलाके में रहने आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें