सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर पांच स्थित सालासर दरबार में बाबा का धाम सज गया है और बाबू पाड़ा-मिलन पल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में हनुमान महोत्सव शुरू हो गया है. संतोषी नगर के सालासर दरबार में गुरुजी छिनतरमल शर्मा के नेतृत्व में बाबा का धाम सजाया गया. मंत्रोच्चार के साथ बाबा का चोला व दुध से स्नान कराया गया. बाबा की पूजा के दौरान 56 भोग का आयोजन किया गया.
पूर्णिमा के दिन बाबा की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही मंदिर में ही भक्तों का तांता लगा रहा. भजन गायक मानिक घोष व मंडली द्वारा भजन का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया.
संगीतमय धुन में सुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से किया गया. आयोजक श्री सालासर भजन मंडली के प्रवक्ता कैलास शर्मा ने बताया कि बुधवार को हवन, पूर्णाहुति और भंडारे के साथ आयोजन संपन्न होगा. बाबू पाड़ा-मिलन पल्ली स्थित श्री पंचमुखी बाला जी धाम में मंगलवार को हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया. दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. भजन गायक रमेश चाचान व संजय अग्रवाल के नेतृत्व में भजन पेश किया गया. कथा वाचक प्रमोद सुधाकर द्वारा संगीतमय रूप से कृष्ण लीला प्रस्तुत की गयी. श्री चाचान ने बताया कि बुधवार को हनुमान महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के साथ होगा. इसके अलावा भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा.