17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में इस बार तिथियों की हेरफेर की वजह से वजह से एक ओर जहां दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जन को लेकर उहापोह की स्थिति रही, वहीं दूसरी ओर आम दर्शनार्थियों के लिए यह पूजा डबल मजा देने के समान रहा़ 23 और 24 तारीख को मुहर्रम की वजह से प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में इस बार तिथियों की हेरफेर की वजह से वजह से एक ओर जहां दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जन को लेकर उहापोह की स्थिति रही, वहीं दूसरी ओर आम दर्शनार्थियों के लिए यह पूजा डबल मजा देने के समान रहा़ 23 और 24 तारीख को मुहर्रम की वजह से प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा रखी थी़.

इसी वजह से सिलीगुड़ी में अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन दशमी बीत जाने के दो दिन बाद भी संपन्न नहीं हो सका था़ इसके परिणामस्वरूप दर्शनार्थियों ने जहां पहले चार दिन विभिन्न पूजा पंडाल घुमने का मजा लिया, वहीं दो दिन 23 तथा 24 को आराम के बाद सभी को विसर्जन देखने का मौका मिला़ स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलीगुड़ी में संभवत: पहली बार इस तरह से दो चरणों में दुर्गा पूजा का आयोजन संपन्न हुआ हुआ है़.

महानंदा नदी के तट पर कल रविवार को सुबह से ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया था, जो देर रात तीन बजे तक चला़ सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 350 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हो गया है़ विभिन्न पूजा कमेटियों के लोग नाचते-गाते अबीर गुलाल लगाते प्रतिमा विसर्जन के लिए महानंदा तट पर पहुंचे़ .
पुलिस ने भी इस मौके पर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया था़ हिलकार्ट रोड के अलावा महानंदा तट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी़ इतना ही नहीं, विसर्जन के लिए महानंदा की ओर आ रहे सभी पूजा कमेटियों की शोभा यात्रा के साथ पुलिस की एक टीम भी चल रही थी़ रविवार होने की वजह से दोपहर से ही महानंदा नदी के किनारे दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी़ शाम होते-होते इस भीड़ ने जनसैलाब का रूप धारण कर लिया़ दशमी के दिन मुहर्रम की वजह से जिस महानंदा तट पर विरानी छायी हुई थी, वही महानंदा तट रविवार को देर रात तक लोगों की भीड़ से गुलजार रहा़.

देर रात तक बने रहे मेयर: महानंदा नदी के लालमोहन मौलिक घाट पर विसर्जन की सारी तैयारी सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से की गई थी़ मेयर अशोक भट्टाचार्य तथा डिप्टी मेयर रामभजन महतो स्वयं पूजा विसर्जन का जायजा ले रहे थे़ सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बनाये गये पंडाल में मेयर तथा डिप्टी मेयर के अलावा एमआईसी नुरूल इस्लाम तथा जय चक्रवर्ती आदि भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें