18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने बैनर लगा कर मंत्री को दिया धन्यवाद

जलपाईगुड़ी. जिले के मेटली स्थित विद्यालय में बिना विकास कार्य पूरा हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को स्थानीय कांग्रेस विधायक जोसेफ मंुडा ने बैनर लगा कर धन्यवाद ज्ञापन किया है. इसके चलते वह तृणमूल नेताओं की आंखो का कांटा बन बैठे हैं. मेटली के एक सरकारी उच्च विद्यालय में कई विकास कार्य शुरू […]

जलपाईगुड़ी. जिले के मेटली स्थित विद्यालय में बिना विकास कार्य पूरा हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को स्थानीय कांग्रेस विधायक जोसेफ मंुडा ने बैनर लगा कर धन्यवाद ज्ञापन किया है. इसके चलते वह तृणमूल नेताओं की आंखो का कांटा बन बैठे हैं. मेटली के एक सरकारी उच्च विद्यालय में कई विकास कार्य शुरू ना होने की वजह से जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा के विधायक जोसेफ मुंडा ने कार्य जल्द सम्पन्न कराने के लिये उत्तर बंगाल विकाश मंत्री गौतम देव को बैनर लगाकर धन्यवाद दिया है.

अपने विधान सभा क्षेत्र के एक विद्यालय की चहार दीवारी, ऑडिटोरियम आदि कार्य सम्पन्न ना होने के पहले ही मंत्री को बैनर टांग कर धन्यवाद देने की वजह से कांग्रेस विधायक जोसेफ मुंडा तृणमूल नेताओं के आलोेचना का विषय बन गये हैं. विधायक ने मंत्री गौतम देव को समर्पित यह धन्यवाद बैनर विद्यालय के मुख्यद्वार पर लगाया. विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तथा तृणमूल शिक्षा सेल के मेटली ब्लॉक के अध्यक्ष पिंटू खान ने बताया कि इस विद्यालय का अभी कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन काम शुरू होने के पहले ही विधायक द्वारा मंत्री को काम समाप्त करने का धन्यवाद करना निम्न स्तर की सोच का काम किया है. पिंटू खान ने विधायक को निरक्षर बताकर आलोचना का विषय बनाया है.

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा उचित था कि जल्द कार्य शुरू करने के लिए मंत्री से आवेदन करते. इस विषय में विधायक जोसेफ मुंडा ने बताया कि मंत्री गौतम देव ने क्रीड़ा मंत्री मदन मित्र की उपस्थिति में इस विद्यालय के विकास कार्यों की योजना की घोषणा करीब 11 माह पहले की थी. योजना की टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मंत्री गौतम देव की अनुमति से ही धन्यवाद बैनर लगाया गया है.

दूसरी ओर मंत्री ने बताया कि किसी भी तरह का कोई धन्यवाद बैनर लगाने की अनुमति उन्होंने विधायक को नहीं दी है. उन्होंने बताया कि पूजा की छुट्टियों के बाद विद्यालय के काम की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कांग्रेस विधायक जोसेफ मुंडा का तृणमूल में शामिल होने को लेकर चर्चा हुई थी. इस विषय पर फिर से चर्चा शुरू होने से तृणमूल में ही रोष दिखायी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें