23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में प्रतिमा विसर्जन आधा अधूरा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में दुर्गापूजा का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया.कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोइ खबर नहीं है.सप्तमी से लेकर शुक्रवार दशमी तक तक हर ओर शांति बनी रही.चारों दिनों तक दर्शनार्थियों ने पूजा का भरपूर आनंद लिया. सभी पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में दुर्गापूजा का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया.कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोइ खबर नहीं है.सप्तमी से लेकर शुक्रवार दशमी तक तक हर ओर शांति बनी रही.चारों दिनों तक दर्शनार्थियों ने पूजा का भरपूर आनंद लिया.
सभी पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी हुयी थी.अंतिम दिन महिलाओं ने सिंदुर ख्ेाला के माध्यम से मां को विदाइ दी.हांलाकि कुछ समय के लिए बारिश ने थोड़ी खलल डाली,लेकिन पूजा घुमने वालों को इससे कोइ फर्क नहीं पड़ा.इसबीच,सिलीगुड़ी में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन आधा अधूरा हुआ है.हांलाकि नवमी और दशमी एक ही दिन होने की वजह से पारिवारिक पूजा का विसर्जन गुरूवार की रात का ही शुरू हो गया था.
दूसरे दिन शुक्रवार को भी कइ प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के चार बजे तक 79 प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हो गया था.चार बजे के बाद से प्रतिमा विसर्जन पर रोक है.मोहर्रम की वजह से आज शनिवार को भी प्रतिमा विसर्जन पर रोक है.प्रतिमा विसर्जन पर रोक की वजह से महानंदा तट पर बने लाल मोहन मौलिक घाट पर दशमी के दिन भी वीरानी छायी रही.प्रतिमा विसर्जन की व्यस्था यहीं की गयी है.हर साल ही सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से यहां यह व्यवस्था की जाती है.
कल रविवार को यहां एक बार फिर से प्रतिमा विसर्जन का काम शुरू होगा.तब यहां दशनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ेगी.इसबीच,सभी बड़े पूजा पंडालों ने अपने यहां के प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया है.यहां आज शनिवार के दिन भी दर्शनार्थियांे की भारी भीड़ देखी गयी.उज्जवल संघ,वीनर्स क्लब,संघश्री क्लब,महानंदा पाड़ा स्थित स्वास्तिका संघ,चंपासारी स्थित जातीय शक्ति संघ,रथखोला स्र्पोटिंग क्लब के साथ साथ सेंट्रल कालोनी के पूजा प्रतिमा का विसर्जन रविवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें