18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

षष्ठी के दिन ही जम गया पूजा का रंग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में दुर्गापूजा का रंग सोमवार महाषष्ठी के दिन से ही जम गया है. रविवार को महापंचमी के दिन भी शाम होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकले थे, लेकिन कल उतनी अधिक भीड़ नहीं हुई थी. आज सोमवार को महाषष्ठी के दिन पूजा देखने के लिए लोग अपने घरों से निकलने लगे […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में दुर्गापूजा का रंग सोमवार महाषष्ठी के दिन से ही जम गया है. रविवार को महापंचमी के दिन भी शाम होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकले थे, लेकिन कल उतनी अधिक भीड़ नहीं हुई थी. आज सोमवार को महाषष्ठी के दिन पूजा देखने के लिए लोग अपने घरों से निकलने लगे हैं. सिलीगुड़ी के विभिन्न पूजा पंडालों में शाम होते ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को छुट्टी के दिन अधिकांश लोग खरीददारी करने में लगे हुए थे. पूजा से पहले अंतिम रविवार की वजह से शहर के विभिन्न बाजारों में भी काफी भीड़ थी. इसी वजह से पंचमी के दिन दुर्गा पूजा पंडालों पर अधिक भीड़ नहीं देखी गयी.

हालांकि विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन रविवार को ही हो गया था. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के साथ-साथ विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य, पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा आदि पूजा पंडालों के उदघाटन में लगे हुए थे. इस बार दुर्गा पूजा में सिलीगुड़ी में एक से एक पूजा पंडाल बनाये गये हैैं. न्यू जलपाईगुड़ी में सेंट्रल कालोनी से लेकर चंपासारी से देवीडांगा तक कई पूजा पंडाल हैं.

78 पूजा पंडाल लगाये गये हैं
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र तथा इसके आसपास के इलाकों में कुल 78 पूजा पंडाल बनाये गये हैं. इनमें सेंट्रल कालोनी के अलावा अवानीचक, स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब, अग्रगामी संघ, अग्रणी संघ, सेंट्रल कालोनी रेलवे इंस्टीट्यूट, दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब, जीटीएस क्लब, हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब, जातीय तरण संघ, उत्तर मल्लागुड़ी सार्वजनकि दुर्गापूजा कमेटी, किशोर संघ, मल्लागुड़ी एथलेटिक क्लब, रामकृष्ण व्यायाम शिक्षा संघ, रथखोला स्पोर्टिंग क्लब, साउथ कालोनी स्पोर्टिंग क्लब, सूर्यनगर फ्रेंड़्स यूनियन, स्वास्तिका युवक संघ, वीनर्स क्लब, देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन आदि का नाम उल्लेखनीय है. सेंट्रल कालोनी तथा चंपासारी स्थित जातीय शक्ति संघ एवं पाठागार के पूजा पंडाल काफी आकर्षक हैं. यहां भारी संख्या में दर्शनार्थी जा रहे हैं. जातीय शक्ति संघ के पूजा पंडाल को थाइलैंड के नाजा मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. प्रतिमा तथा पंडाल पर बौध धर्म छाप देखी जा रही है. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन भी रविवार को कई बौध लामाओं ने किया. वीनर्स क्लब का पूजा पंडाल भी काफी आकर्षक है. इस पंडाल को ग्रामीण परिदृश्य में बनाया गया है. शक्तिगढ़ में उज्जवल संघ तथा शक्तिगढ़ पाठागार के पूजा पंडालों में भी भाड़ी भीड़ है. शक्तिगढ़ पाठागार का पूजा पंडाल केरल के अयप्पा मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. इसी तरह से अन्य पूजा पंडाल भी काफी आकर्षक बनाये गये हैं.

दुर्गा पूजा के दौरान दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने भी कई स्थानों पर शिविर लगाया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने पहले ही सभी पूजा आयोजक कमेटियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैैं. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रेंसपांस टीम का भी गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें