18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंकन्स चाय बागानों की स्थिति भयावह

श्रमिकों में लगातार बढ़ रहा है असंतोष, पुलिस की उड़ी नींद, पीएफ का भी भारी बकाया सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में खस्ताहाल पड़े डंकन्स कंपनी के विभिन्न चाय बागानों की स्थित समय बीतने के साथ और अधिक भयावह हो रही है.कंपनी के कइ चाय बागान बंद हो गये हैं और जो बागान खुले हुए भी […]

श्रमिकों में लगातार बढ़ रहा है असंतोष, पुलिस की उड़ी नींद, पीएफ का भी भारी बकाया
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में खस्ताहाल पड़े डंकन्स कंपनी के विभिन्न चाय बागानों की स्थित समय बीतने के साथ और अधिक भयावह हो रही है.कंपनी के कइ चाय बागान बंद हो गये हैं और जो बागान खुले हुए भी हैं तो वहां कोइ काम नहीं हो रहा है.पिछले कइ महीनों से इस कंपनी के चाय बागानों की यही स्थिति है.
बागान मालिकों ने श्रमिको का राशन पानी बंद कर दिया और यहां काम करने वाले सभी श्रमिक बेकार हो गये है.पिछले कइ महीनों से चाय श्रमिकों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं.स्वाभाविक तौर पर इस चाय बागान में काम कर रहे श्रमिकों एवं उनके परिवार वालों में भारी रोष है.दुर्गा पूजा के समय इस तरह की स्थिति का सामना कर यह श्रमिक और उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं.
एक अनुमान के मुताबिक डंकन्स कंपनी के 16 बागानों में करीब 25 हजार श्रमिक काम करते हैं.कंपनी ने ना केवल इनलोेगों को वेतन देना बंद कर दिया है बल्कि राशन देना भी बंद हो गया है.इतना ही नहीं ग्रज्युटी तथा पीएफ के पैसे भी नहीं दिये जा रहे है.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डंकन्स कंपनी के पास श्रमिकों के पीएफ के मद में काफी रूपया बकाया पड़ा है.कंपनी ने कइ साल से पीएफ की रकम जमा नहीं करायी है.
इसको लेकर सिलीगुड़ी के पीएफ कार्यालय ने कंपनी के मालिकों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है.उसके बाद भी कोइ लाभ नहीं हुआ है.दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमीत पी जावालगी का कहना है कि डंकन्स के मालिक जी पी गोयनका,श्रीवर्द्धन गोयनका सहित सात लोगों के खिलाफ धारा 406 तथा 409 के खिलाफ दार्जिलिंग के रंगली रंगलीयेट थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इधर,पीएफ कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागान मालिकों के खिलाफ शिकायत तो दर्ज करायी ही गयी है साथ ही पीएफ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस भी दी गयी है.इसबीच,दुर्गा पूजा के समय इन चाय बागानों के श्रमिको को बोनस भी नहीं मिल रहा है.इस मामले में भी बागान मालिक अडि़यल रूख अपनाए हुए हैं. इस बार चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस देने के निर्णय लिया गया है.बोनस को लेकर चाय श्रमिक युनियन,बागान मालिका और सरकार के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक हुयी थी,जिसमें 20 प्रतिश बोनस के भुगतान का निर्णय लिया गया था.अन्य चाय बागान मालिक जहां 20 प्रतिशत की दर से बोनस का भुगतान कर रहे हैं वहीं डंकन्स के मालिक मात्र 8.33 प्रतिशत बोनस दे रहे हैं.इस कंपनी के अधिकांश चाय बागानों के श्रमिकांे ने इतना कम बोनस लेने से इंकार कर दिया है.
दूसरी तरफ,बागान मालिकों की इस प्रकार की उदासीनता की वजह से चाय बागानों की स्थिति भयावह हो रही है.चाय श्रमिकों में इस बात को लेकर भारी रोष है.यहां उल्लेखनीय है कि डुवार्स के कइ चाय बागानों में वेतन और बोनस को लेकर श्रमिकांे द्वारा बवाल की घटनाएं घटती रहती है.
बागान के मैनेजर के साथ मारीपीट यहां तक की एक बागान मालिक की तो श्रमिकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी.डंकन्स के बागानों में भी श्रमिको का रोष कहीं विकराल रूप धारण ना कर ले इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ी हुयी है.डंकन्स के चाय बागानों में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका जताइ जा रही है.
इस मामले में दार्जिलिंग के पुलिस एसपी अमीत पी जावालगी ने कहा कि चाय श्रमिकों को वेतन और राशन न मिलने से उनमें काफी रोष है.पीएफ के पैसे भी जमा नहीं हुए हैं और पिछले तीन वर्षों से ग्रेच्युटी की राशि भी जमा नहीं करायी गयी है.बागान मालिकों से इस बारे में बातचीत की जा रही है लेकिन वह लोग पुलिस को कोइ सहयोग नहीं कर रहे हैं.फिर भी पुलिस दार्जिलिंग में स्थित कंपनी के चाय बागानों पर नजर रख रही है.
क्या कहते हैं डीएम
इस मुद्दे पर दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि डंकन्स के मालिकों के साथ इस मामले में कइ बार बातचीत की गई,लेकिन वहलोग सरकार को सहयोग नहीं कर रहे हैं.हांलाकि सरकार अपनी ओर श्रमिकों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके.श्रमिकों की बीच राशन की आपूर्ति की जा रही है और और मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जा रही है.इसके अलावा सरकारी अधिकारी समय समय पर डंकन्स के चाय बागानों का दौरा भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें