सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में बोर्ड बैठक के दौरान फिर से तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. बाद में कई आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के गठन के बाद से लगातार पांचवीं बार तृणमूल ने बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया है. इससे पहले, अब तक जो चार बैठकें हुईं, उसमें भी तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया था और बैठक से वाॅकआउट कर गये थे.
तृणमूल पार्षदों ने लगाया अनदेखी का आरोप
शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग शुरू होते ही तृणमूल के पार्षद मुद्दों को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य से उलझ गये. सबसे पहले रंजनशील शर्मा ने तृणमूल पार्षदों के वार्डाें की उपेक्षा करने का आरोप मेयर व वाम बोर्ड पर लगाया. रंजनशील शर्मा का कहना था कि मेयर अशोक भट्टाचार्य तृणमूल पार्षदों के वार्डों में कोई काम नहीं होने दे रहे हैं.
वाम पार्षदों के वार्डों में तो काम हो रहा है, लेकिन तृणमूल पार्षदों के वार्डों की पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने चिकित्सा मद में गरीबों को मिलनेवाली राशि के लिए नये नियमों का भी विरोध किया. अब तक तीन हजार रुपये तक चिकित्सा राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रेसक्रिप्शन लाने का प्रावधान नहीं था. नये वाम बोर्ड ने प्रेसक्रिप्शन जमा करना अनिवार्य कर दिया है. तृणमूल पार्षदों को इस मुद्दे पर हंगामा करते देख मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि तीन हजार रुपये तक की राशि के भुगतान के लिए प्रेसक्रिप्शन अनिवार्य है. इससे अधिक की चिकित्सा राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित डॉ का स्टेटमेंट लाना भी अनिवार्य है. इससे भ्रष्टाचार को काबू में किया जा सकेगा. इतना ही नहीं, इस मद में नगद राशि देने की व्यवस्था भी खत्म कर दी गयी है. पूरी राशि लाभार्थियों के खाते में जमा करने का प्रावधान रखा गया है.
मेयर ने तृणमूल पार्षदों के अधीन वार्डों की अनदेखी के आरोपों को भी नकार दिया. मेयर के इतना कहते ही तृणमूल के काउंसिलर भड़क उठे. इतना ही नहीं, तृणमूल के पार्षद निखिल सहनी ने शुक्रवार की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव की कॉपी को फाड़ कर सभा कक्ष के अंदर ही उड़ा दिया. उसके बाद तृणमूल के सभी पार्षदों ने मीटिंग का बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गये. विरोधी दल के नेता नान्टू पाल के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के सभी पार्षद नगर निगम भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गये. इसके लिए पहले से ही तृणमूल की ओर से वहां मंच बनाकर रखा गया था. नान्टू पाल ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नवगठित वाम बोर्ड तथा मेयर अशोक भट्टाचार्य सभी मोरचों पर विफल रहे हैं. सिलीगुड़ी में नागरिक सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी है.