25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में हड़ताल के दौरान हुआ हंगामा

मालदा : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 24 घंटे की हड़ताल का मालदा में व्यापक असर देखने को मिला. मालदा में बंद के दौरान कई स्थानों पर झड़प की भी घटना घटी है. बंद के समर्थन में सुबह से ही वाम मोरचा के नेता, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पूरे शहर में दबदबा कायम करते […]

मालदा : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 24 घंटे की हड़ताल का मालदा में व्यापक असर देखने को मिला. मालदा में बंद के दौरान कई स्थानों पर झड़प की भी घटना घटी है. बंद के समर्थन में सुबह से ही वाम मोरचा के नेता, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पूरे शहर में दबदबा कायम करते देखा गया. विभिन्न सरकारी कार्यालय, बैंक, डाक घर, बीमा कार्यालय के सामने बंद समर्थकों को हाथ में वाम मोरचा का झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया.
बंद के दौरान शहर की दो जगह बसों में तोड़फोड़ की गयी. शहर के मालचंपल्ली इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोलकाता-जोगबानी रूट की एक बस में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की. आइहो इलाके में भी एक सरकारी बस में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.
मालदा शहर के झलझलिया स्थित डीआरएम बिल्डिंग के सामने एक टोटो गाड़ी पर पथराव किया गया. इसके अलावा वाम मोरचा समर्थकों के खिलाफ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में तोड़फोड़ किये जाने का आरोप लगा है. सुबह से ही हाट-बाजार बंद थे. सड़क पर वाहन नहीं चले. कुछेक सरकारी बसें चलीं, लेकिन बस में यात्री नजर नहीं आये. ऑफिस, अदालत, बैंक, पोस्ट ऑफिस खुले रहे, लेकिन कामकाज नहीं हुआ.
आज सुबह बंद के समर्थन में वाम मोरचा को मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से विराट जुलूस निकालते देखा गया. शहर के फोयारा मोड़ पर सुबह 10 बजे बंद के समर्थन में पथसभा आयोजित की गयी. यहां से वाम मोरचा नेताओं ने एक रैली निकाली. रैली के मालदा प्रशासनिक भवन परिसर में प्रवेश करते ही पुलिस ने रैली को रोक दिया.
हालांकि पुलिस के साथ बंद समर्थकों के झमेले की कोई खबर नहीं है. सिर्फ मालदा शहर ही नहीं जिले के विभिन्न ब्लॉकों में बंद की तसवीर एक जैसी थी. चांचल, गाजोल, कालियाचक, मानिकचक, हरिशचंद्रपुर ब्लॉक में बंद का व्यापक असर रहा. जिले के सभी इलाकों को पुलिसिया सुरक्षा कवच से ढक दिया गया था. अप्रिय घटना घटने की स्थिति में काबू पाने के लिए शहर के प्रशासनिक भवन के सामने जल कमान की भी व्यवस्था थी.
माकपा का दावा : माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने बताया कि बंद को रोकने के लिए पुलिस को सड़क पर उतारा गया था, लेकिन जनता डर व भय को परे रख कर बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा एक -दो छोटीमोटी घटनाओं को छोड़ कर बंद पूरी तरह से सफल रहा.
क्या कहते हैं डीएम और एसपी
दूसरी ओर, डीएम शरद द्विवेदी ने बताया कि बुधवार सभी सरकारी कार्यालय खुले रहे. कर्मचारियों की उपस्थिति भी स्वाभाविक रही. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की है.
इसके अलावा कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि विभिन्न जगहों में जबरदस्ती बंद कराने के लिए व बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सुबह नौ बजे के आसपास मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके में एक चलती बस में बंद समर्थकों ने ईंट फेंका. जिससे बस के सामने का कांच टूट गया. बस चालक शत्रुघ्न गोस्वामी जख्मी हुआ है. आइहो में भी एक बस में तोड़फोड़ की गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें