21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में 70 हड़ताल समर्थक गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी/सिलीगुड़ी : श्रमिक संगठनों की हड़ताल का जलपाईगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मिलाजुला असर रहा. बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी के नेताजीपाड़ा सरकारी बस स्टैंड के सामने वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश करने पर माकपा के जिला सचिव सलिल आचार्य, माकपा नेता जितेन दास समेत 32 माकपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों को पुलिस ने सामूहिक […]

जलपाईगुड़ी/सिलीगुड़ी : श्रमिक संगठनों की हड़ताल का जलपाईगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मिलाजुला असर रहा. बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी के नेताजीपाड़ा सरकारी बस स्टैंड के सामने वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश करने पर माकपा के जिला सचिव सलिल आचार्य, माकपा नेता जितेन दास समेत 32 माकपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों को पुलिस ने सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.
शहर के पीडब्ल्यूडी मोड़ पर हड़ताल के समर्थन में पिकेटिंग के दौरान वरिष्ठ माकपा नेता मानिक सान्याल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान स्कूल-कॉलेज खुले रहे, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति न के बराबर थी. पठन-पाठन बाधित हुआ. ऑफिस अदालत खुले रहे, लेकिन कामकाज नहीं के बराबर हुआ. शहर के हाट-बाजार आदि बंद रहे.
लगभग सभी दुकानें भी बंद रहीं. सड़क पर सरकारी बसों को छोड़ कर गैर सरकारी बसों को नहीं देखा गया. दूसरी ओर, बंद के समर्थन में सीटू के कर्मचारी संगठन ने शहर में जुलूस निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में चाय बागानों के श्रमिक शामिल हुए. एसयूसीआइ ने भी बंद के समर्थन में रैली निकाली. जिला पुलिस अधीक्षक आकाश माघेरिया ने बताया कि जिले में कुल 70 बंद समर्थक को गिरफ्तार किया गया है.
चाय बागानों पर असर : उत्तर बंगाल के चाय उद्योग में आज की हड़ताल का मिलाजुला असर देखा गया. तराई-डुवार्स के आधे बागानों में कामकाज हुआ तो आधे बागानों में कामकाज ठप रहा. जलपाईगुड़ी लोक निर्माण विभाग के सामने महिला चाय श्रमिकों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई महिला चाय श्रमिक नेता समेत 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
अन्य जिलों में भी बंद कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले में हड़ताल शांतिपूर्ण रही. दोनों जिलों में ही सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण कम संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतरे. दोनों जिलों में स्कूल-कॉलेज, गैर सरकारी कार्यालय, अदालत, बाजार-हाट, दुकान सभी बंद रहे.
सरकारी कार्यालय खुले रहने के बावजूद कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही. स्थानीय कर्मचारियों को छोड़ कर बाहरी कर्मचारी कार्यालय नहीं गये. कूचबिहार के माथाभांगा जिले में माकपा नेता प्रदीप नाग समेत 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अलीपुरद्वार जिले में गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है. दूसरी ओर, गोरखा जनमुक्ति मोरचा द्वारा बंद का समर्थन नहीं किये जाने के कारण दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में बंद का कोई असर नहीं पड़ा. यहां जनजीवन स्वाभाविक रहा. बंद के दौरान उत्तर बंगाल की रेलवे परिसेवा स्वाभाविक थी.
क्या कहते हैं नेता: माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने दावे के साथ कहा कि उत्तर बंगाल में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रही. दूसरी ओर, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि उत्तर बंगाल में हड़ताल का कोई खासा असर नहीं पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें