18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 सितंबर तक चलेगा मतदाता सूची में संशोधन का काम

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर कल मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस में बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के बाद यहां चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सर्वदलीय बैठक के बाद जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दल भी कमर कसने में जुट गये हैं. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर कल मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस में बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के बाद यहां चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सर्वदलीय बैठक के बाद जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दल भी कमर कसने में जुट गये हैं.

भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास का कहना है कि पार्टी स्तर पर चुनावी तैयारियां काफी पहले की शुरू कर दी गई है और उम्मीदवारों के चयन का काम जारी है. एक बार चुनावी घोषणा होते ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. कमोवेश यही स्थिति अन्य दलों की भी है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा इसी सप्ताह सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जाने की संभावना है.

इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी जीतोड़ कोशिश कर रही है. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव हर दिन ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाकों में किसी न किसी परियोजनाओं का उद्घाटन अथवा शिलान्यास कर रहे हैं.

इस बीच, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद मतदाता सूची में संशोधन का काम 18 सितंबर तक किये जाने का निर्णय लिया गया है. जिला चुनाव अधिकारी तथा दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि 18 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने का काम होगा. उन्होंने बताया कि इस बार महकमा परिषद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपनी संपत्तियों की घोषणा भी करनी होगी.

इस संबंध में उम्मीदवारों को एक हलफनामा दायर करना होगा. इधर, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव हेतु अभी कोई तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को चुनाव होना करीब-करीब तय है. ऐसे में इसी सप्ताह चुनावी अधिसूचना जारी होने की संभावना है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन या चार सितंबर को चुनावी अधिसूचना जारी हो सकती है. यदि ऐसा होता है, तो 10 सितंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 12 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 सितंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. तीन अक्टूबर को चुनाव होना है और 7 अक्टूबर को मतगनणा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें