18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने किया नर्सिंग होम के सामने प्रदर्शन

सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर दर्ज दुर्गा सिंह ने कहा, निगम भी नर्सिग होम के विरुद्ध करेगी कार्रवायी नर्सिग होम कर्मचारी को पीटने का प्रबंधन ने लगाया आरोप सिलीगुड़ी. महीला मरीज के मौत पर शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी के नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा स्थित आशीर्वाद नर्सिग होम के सामने परिजनों ने जमकर बवाल काटा और […]

सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर दर्ज
दुर्गा सिंह ने कहा, निगम भी नर्सिग होम के विरुद्ध करेगी कार्रवायी
नर्सिग होम कर्मचारी को पीटने का प्रबंधन ने लगाया आरोप
सिलीगुड़ी. महीला मरीज के मौत पर शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी के नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा स्थित आशीर्वाद नर्सिग होम के सामने परिजनों ने जमकर बवाल काटा और खूब हंगामा किया. गुस्साए परिजनों ने नर्सिग होम की निदेशक व नामी दंत विशेषज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल पर भरती न करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है.
नर्सिग होम के सामने सुबह नौ बजे शुरु हुआ हंगामा दिन 11.30 बजे तक चला. सूचना पाते ही सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वास्थय विभाग की मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) व पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पिनाकी मजूमदार व सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बात न सुनने पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन नर्सिग होम के सामने से हटाया. मृतका की पहचान पांच नंबर वार्ड के राजीव रोड की रहनेवाली कौशल्या देवी सहनी (60) के रुप में हुई है.
मृतका के पति फकीरा सहनी की काफी पहले ही मौत हो चुकी है. मृतका के देवर विनोद प्रसाद पासवान ने बताया कि उनकी भाभी को कल रात से ही तेज बुखार था और उल्टी भी काफी हो रही थी. नर्सिग होम के ही डॉ आर साह से उनकी भाभी का इलाज पिछले आठ-10 वर्षो से हो रहा था. इसलिए भाभी को इलाज के लिए आज सुबह करीब आठ बजे नर्सिग होम में लाया गया. लेकिन नर्सिग होम प्रबंधन व डॉ मनीषा अग्रवाल ने भाभी को बगैर कागजात के भरती करने से इंकार कर दिया.
विनोद ने कहा कि मरीज को पहले भरती करने एवं इलाज शुरु को कहा गया, तब-तक सभी कागजात जमा करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन उनकी भाभी को भरती नहीं किया गया. जब-तक वह घर से कागजात लेकर लौटते तब-तक खबर मिली कि भाभी ने नर्सिग होम के बाहर ही वैन पर दम तोड़ दिया. श्री पासवान ने उनको भाभी को नर्सिग होम में भरती न किये जाने की वजह से डॉ अग्रवाल के विरुद्ध सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वास्थय विभाग की मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) दुर्गा सिंह ने भी नर्सिग होम के विरुद्ध निगम की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दी है.
दूसरी ओर, नर्सिग होम प्रबंधन की ओर से निदेशक डॉ अग्रवाल ने मीडिया के सामने अपनी में कही कि मरीज को जबरन भरती करने के लिए परिजनों ने उनके एक ओटी कर्मचारी के साथ मार-पीट किया. मरीज को जब किसी भी नर्सिग होम में भरती नहीं लिया गया, तब अंतिम एवं क्रिटिकल अवस्था में मरीज को हमारे नर्सिग होम में लाया गया. हम लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी के वजह से क्रिटिकल व फ्लांइग मरीजों की भरती सुबह आठ से 12 बजे के बीच नहीं करते. वजह इस अवधि में नर्सिग होम में डॉक्टर नहीं रहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें