Advertisement
आफत : गरमी ने धारण किया विकराल रूप
धान व पाट की फसल को नुकसान, तापमान में जरा भी गिरावट नहीं सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इन दिनों भारी गरमी ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. सुबह 6 बजे से ही तेज धूप की शुरूआत हो जाती है और शाम तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है. उत्तर बंगाल […]
धान व पाट की फसल को नुकसान, तापमान में जरा भी गिरावट नहीं
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इन दिनों भारी गरमी ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. सुबह 6 बजे से ही तेज धूप की शुरूआत हो जाती है और शाम तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है. उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में भारी गरमी की वजह से जनजीवन पर इसका असर पड़ा है.
तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आज भी सिलीगुड़ी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. करीब-करीब यही तापमान जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, मालदा, रायगंज, बालुरघाट, अलीपुरद्वार आदि शहरों में है. भारी गरमी और उमस की वजह से लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं.
दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन वहां ग्राहकों की कमी है. सिलीगुड़ी की सड़कें सुनसान हैं. कमोवेश यही स्थिति उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में भी है. इस बीच, हमारे कालियागंज संवाददाता के अनुसार, तेज धूप और गरमी की वजह से उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
दासपाड़ा का रहने वाला मोहम्मद नजीबुद्दीन (45) की मौत गरमी की वजह से हो गई है. तेज धूप की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. आमन धान की फसल पर इसका भारी असर हुआ है.
पानी की कमी की वजह से फसल सूख रहे हैं. कमोवेश यही स्थिति पाट की खेती की भी है. बारिश नहीं होने तथा जलाशयों के सूख जाने की वजह से पाट को गलाने का काम नहीं हो पा रहा है. पाट किसान बरसात के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाये हुए हैं.
इस बीच, तेज गरमी की वजह से डायरिया ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल के सभी जिलों में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि इस तेज गरमी में जरूरत हो, तभी घर से निकलना चाहिए. डॉक्टरों ने अधिक पानी पीने तथा जंक फूड नहीं खाने की सलाह दी है. इस बीच, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन बाद शनिवार को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के प्रभारी गोपीनाथ राहा ने बताया है कि 48 घंटे बाद हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है और तापमान में भी गिरावट आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement