21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में नहीं जायेंगे शंकर मालाकार

सिलीगुड़ी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है. उनके पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थी. आज हिलकार्ट रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शंकर […]

सिलीगुड़ी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है. उनके पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थी.

आज हिलकार्ट रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शंकर मालाकार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है और न ही वह तृणमूल कांग्रेस के किसी बड़े नेता से इस मुद्दे को लेकर संपर्क में हैं. उन्होंने इस मौके पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला भी बोला. श्री मालाकार ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद तृणमूल कांग्रेस में खलबली मची हुई है.

सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने जीत के लिए हर हथकंडे अपनाये. तमाम बड़े नेताओं तथा फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा दिया उसके बाद भी पार्टी की करारी हार हुई. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में हरारी हार के बाद भी तृणमूल कांग्रेस जोड़-तोड़ के जरिये सिलीगुड़ी नगर निगम पर कब्जा करने की कोशिश में लग गई. कांग्रेस पार्षदों से भी संपर्क किया गया. श्री मालाकार ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस तथा पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव घबराये हुए हैं.

आने वाले सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में भी पार्टी को करारी हार होने की चिंता सता रही है. श्री मालाकार ने दावा करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. महकमा परिषद इलाके में पार्टी की अच्छी-खासी पकड़ है. करीब 190 पंचायत सदस्य कांग्रेस के हैं. इसके मुकाबले तृणमूल कांग्रेस के पास मात्र 13 सीटें हैं. इतना ही नहीं, सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में के दो विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस का कब्जा है. ऐसी परिस्थिति में तृणमूल कांग्रेस अपने आप को काफी कमजोर मानकर चल रही है. यही वजह है कि उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अफवाह फैलायी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री ही इस तरह की अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसी अफवाह फैला कर वह लोग भ्रम की स्थिति बनाना चाहते हैं. वह शुरू से ही कांग्रेस में हैं और इसी पार्टी में आने वाले दिनों में भी बने रहेंगे.

एसजेडीए मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार : जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने आज एसजेडीए घोटाला मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. संवाददाताओं के कई बार पूछने के बाद भी वह इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोले. यहां उल्लेखनीय है कि एसजेडीए घोटाला मामले में एसजेडीए के तत्कालीन सीईओ तथा आईएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस इस मामले में शंकर मालाकार से भी काफी पहले पूछताछ कर चुकी है. शंकर मालाकार एसजेडीए बोर्ड के सदस्य भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें