इस नोटिस् के अगले दिन पुलिस की मौजूदगी में जब नगरपालिका के कर्मचारी अस्पताल के सरकारी क्वार्टरों से सुअर जब्त करने गये, तो अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया. सरकारी क्वार्टरों से सुअरों को हटाने नहीं दिया गया. साथ ही सुअर जब्त करने गये नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ र्दुव्यवहार व उन्हें प्रताड़ित किया गया. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी घटना पर नजर रखी हुई है. और दो-एक दिन इंतजार किया जायेगा. उसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अस्पताल के स्थायी 18 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठायेगा.
Advertisement
इंसेफलाइटिस: जिला स्वास्थ्य विभाग के नोटिस का कोई असर नहीं, सफाईकर्मियों का सूअर पालन जारी
जलपाईगुड़ी. जिला स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के बावजूद अभी तक अस्पताल के 18 स्थायी सफाई कर्मचारियों ने सुअर पालन का काम नहीं छोड़ा. जिला स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के तहत एक-दो दिनों में अगर सफाई कर्मचारियों ने सुअरों का खटाल व सुअरों को नहीं हटाया तो उन्हें क्वार्टर खाली करने के लिए मजबूर करने के […]
जलपाईगुड़ी. जिला स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के बावजूद अभी तक अस्पताल के 18 स्थायी सफाई कर्मचारियों ने सुअर पालन का काम नहीं छोड़ा. जिला स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के तहत एक-दो दिनों में अगर सफाई कर्मचारियों ने सुअरों का खटाल व सुअरों को नहीं हटाया तो उन्हें क्वार्टर खाली करने के लिए मजबूर करने के साथ ही उन्हें शोकॉज किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इंसेफलाइटिस के रोकथाम के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर सुअर हटाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के 18 स्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों के सरकारी आवासन में सुअर पालने की बात सामने आयी. इस घटना के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर क्वार्टर से सुअरों को हटाने व खटाल तोड़ देने की हिदायत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement