34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किग से शहरवासी परेशान पुलिस प्रशासन से लगायी गुहार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में जहां-तहां अवैध पार्किग की वजह से शहरवासी काफी परेशान हैं. इससे निजात पाने हेतु पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी गई. सिलीगुड़ी नगर निगम में नवगठित वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य के अपने ही वार्ड 6 नंबर में अवैध पार्किग अधिक देखी जा रही है. हर्ट ऑफ सिटी हिलकार्ट रोड […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में जहां-तहां अवैध पार्किग की वजह से शहरवासी काफी परेशान हैं. इससे निजात पाने हेतु पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी गई. सिलीगुड़ी नगर निगम में नवगठित वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य के अपने ही वार्ड 6 नंबर में अवैध पार्किग अधिक देखी जा रही है. हर्ट ऑफ सिटी हिलकार्ट रोड संलग्न 6 नंबर वार्ड के गांजा गली, डॉ राजेन्द्र प्रसाद हिन्दी बालिका स्कूल के सामने की सड़क, डीएल राय सरणी, चना पट्टी इलाकों के रास्तों में मोटरसाइकिल, छोटे वाहन, रिक्शा-वैन अवैध रूप से पार्किग किया जाता है. इससे दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है.

लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. स्थानीय निवासी मेराज अहमद ने कहा कि अवैध पार्किग व जाम के कारण खास तौर पर विद्यार्थियों, महिलाएं, वृद्ध व मरीजों को परेशानी ङोलनी पड़ती है. जाम के कारण आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती हैं. एम्बुलेंस व दमकल इंजनों को भी घटनास्थल पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी होती है. इस तरह की समस्याएं केवल 6 नंबर वार्ड ही नहीं, बल्कि 11 नंबर वार्ड के सेठ श्रीलाल मार्केट, खुदीरामपल्ली, विधान मार्केट, हांगकांग मार्केट, 10 नंबर वार्ड के चर्च रोड, 12 नंबर वार्ड के विधान रोड, राजाराम मोहन राय रोड, तिलक रोड, ऋषि अरविंद रोड, नजरूल सरणी, हाकिमपाड़ा, कंचनजंगा स्टेडियम रोड में भी देखी जा रही है.

अवैध पार्किग व जाम की समस्या से निजात पाने हेतु माकपा द्वारा पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी गई. माकपा की दाजिर्लिंग जिला इकाई के प्रवक्ता जीवेश सरकार के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी, ट्राफिक) विश्वनाथ हलदार को ज्ञापन सौंपा गया. श्री हलदार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए जल्द निदान का आश्वासन दिया. साथ ही अवैध पार्किग के विरूद्ध सख्त कदम उठाने का वादा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें