सिलीगुड़ी. टोटो चालकों व मालिकों ने आज अपराह्न करीब तीन बजे सिलीगुड़ी नगर निगम में नवनियुक्त मेयर अशोक भट्टाचार्य के सामने भी अपनी समस्याएं रखी और इसके समाधान की गुजारिश की. मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए टोटो मालिक प्रणव मंडल ने कहा कि कुछ पार्टी के असमाजिक तत्व सिंडिकेट के आड़ में उन लोगों से दादागिरि टेक्स के रुप में अवैध वसूली कर रहे हैं. खासकर पार्किग की काफी जटील समस्या है. जहां-तहां उनके रिक्शों को पार्क करने नहीं दिया जाता.
इनके अलावा पुलिसिया जुल्मबाजी भी ुउनपर काफी अधिक हो रही है. सत्ता दल के नेताओं के दबाव में आकर उनके रिक्शों को पुलिस बेवजह जब्त कर रही है. मेयर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मुद्दों को लेकर पहले पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. शहर में टोटो परिचालन में आखिर समस्या क्या है, इसकी विस्तृत जानकारी लेंगे और इसे शॉर्ट आउट करने की कोशिश करेंगे.