उन्होंने बताया कि आंदोलन को दबाने के लिए तरह-तरह से प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, इसके लिए धमकी का सहारा भी लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर गत शुक्रवार को दो एसएमएस भेजे गये हैं. जिनमें, ‘किल्ला जी आपका दुष्ट व्यवहार हमें जीवन भर याद रहेगा’ और ‘आपका सबसे पहले सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए अगर आपकी यही भावना है तो’ लिखा गया है. श्री किल्ला ने बताया कि दोनों एसएमएस लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के प्रबंध अधिकारी की ओर से भेजा गया है.
श्री किल्ला ने बताया कि फिलहाल इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की है लेकिन, जल्द ही इस प्रकार के दबाव की रणनीति बंद नहीं होती है, तो वह पुलिस की मदद लेने के लिए बाध्य होंगे. श्री किल्ला ने कहा कि जब तक गाय तस्करी मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है, उनलोगों का आंदोलन निर्बाध रूप से जारी रहेगा.