सिलीगुड़ी: प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबले को तैयार है सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन. हर तरह के प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं पहले से तैयार रहने के लिए आज महकमा अधिकारी (एसडीओ) डॉ दीपप प्रिया पी. ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की.
इस बैठक में स्वास्थ्य, दमकल, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, सिविल डिफेंस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान एसडीओ ने अधिकारियों से प्राकृतिक आपदाओं के लिए मौजूदा यंत्रों व सामानों की जानकारी ली. साथ ही कई आवश्यक निर्देश व नसीहत भी अधिकारियों को दी गयी. बैठक के बाद मीडिया को दिये बयान में एसडीओ ने कहा कि हम हर तरह के प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबले के लिए तैयार हैं.
आज से सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर के एसडीओ दफ्तर एवं प्रखंड दफ्तरों में कंट्रोल रुम खोला गया है. इन कंट्रोल रुमों में फोन के माध्यम से भी लोग प्राकृतिक आपदोओं से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही पीड़ित लोग नुकसान का ब्योरा भी इन कंट्रोल रुम में दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि सविल डिफेंस के पास फिलहाल सात गोताखोर व दो बोट मौजूद है. जरुरत पड़ने पर इन्हें और बढ़ाया भी जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर पहले आंधी-तूफान व मूसलाधार बारिश से सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में भारी नुकसान हुआ था. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में भी इसी तरह के विभिन्न प्राकृतिक आपदा होने के संकेत मिला है. इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन पहले से ही सतर्क हो रही है.