दिन के 11 बजे बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद सीतारमण सीधे डुवार्स के बंद चाय बागानों का दौरा करने निकल गयीं. उन्होंने डुवार्स के रेडबैंक तथा सुरेंद्रनगर चाय बागान का दौरा किया. कल सिलीगुड़ी में सीतारमन एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगी. इस बैठक में चाय बागानों में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगी. इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव उपस्थित रहेंगे.
देव ने बताया है कि उत्तर बंगाल के बंद चाय बागानों के कायाकल्प के लिए एक विशेष प्रस्ताव वह वाणिज्य राज्य मंत्री को सौंपेंगे. उन्होंने चाय बागानों की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार से सहायता की भी मांग की है. सीतारमण श्रम विभाग के अधिकारियों तथा टी बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगी. कल रविवार को ही उनके नयी दिल्ली वापस लौट जाने का कार्यक्रम है.