Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ भाकपाइयों का फूटा गुस्सा
तोड़ा कानून, 350 प्रदर्शनकारियों ने दी गिरफ्तारी सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आज देशभर में भाकपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके तहत आज सिलीगुड़ी में भी भाकपा की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया गया. सिलीगुड़ी कोर्ट कैं पस में कानून तोड़ा गया और एसडीओ दफ्तर के […]
तोड़ा कानून, 350 प्रदर्शनकारियों ने दी गिरफ्तारी
सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आज देशभर में भाकपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके तहत आज सिलीगुड़ी में भी भाकपा की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया गया.
सिलीगुड़ी कोर्ट कैं पस में कानून तोड़ा गया और एसडीओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. करीब 350 नेता, कार्यकर्ता व प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी भी दी. इससे पहले स्थानीय एयरव्यू मोड़ से विशाल प्रतिवाद रैली निकाली गयी.
रैली हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, हाशमी चौक, अस्पताल मोड़, कचहरी रोड होते हुए सिलीगुड़ी कोर्ट पुहंची. पुलिस के बिना रोक-टोक के प्रदर्शनकारी कानून तोड़ते हुए एसडीओ कार्यालय के सामने तक पहुंचने में कामयाब हुए. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय के बरामदे पर चढ़ने से रोक दिया.
सुरक्षा की कमान संभाल रहे सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत दास की अगुवाइ में सभी प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर कोर्ट कैंपस से ही रिहा कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता व दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष उज्जवल चौधरी ने आज के आंदोलन को जहां कामयाब बताया वहीं, किसानों की जीत के लिए अभी और लड़ाई लड़ने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि किसानों को मौलिक अधिकार, हक व सुरक्षा देने के लिए केंद्र को नया भूमि अधिग्रहण बिल खारिज करना होगा.
किसानों के हक की इस लड़ाई में सभी भारतीयों को एक होना होगा और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठानी होगी. श्री चौधरी ने आज के आंदोलन के दौरान 350 से भी अधिक प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का दावा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement