शहर के दिनबंधू मंच पर आयोजित होने वाले इस कार्यशाला में टैक्स गुरु सुभाष लखोटिया शहरवासियों को टैक्स बचाने के कई तरीकें बतायेंगे. साथ ही टैक्स संबंधी विभिन्न जानकारियां साझा करेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक बनवारीलाल करनानी ने दी.
इस कार्यशाला में वह अन्य कई विषयों पर जैसे वसीयतनामा से टैक्स प्लानिंग करने, टैक्स प्लानिंग द्वारा बेटी का भविष्य उज्जवल करने, मृत्यु के पश्चात इनकम टैक्स फाइल चालू रखने जैसे विषयों पर जानकारियां देंगे. कार्यशाला को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसमें सिलीगुड़ी के अलावा उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्र व सिक्किम से लोग शामिल होंगे. कार्यशाला के आयोजन में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष चंद्रकांत मेहता, सचिव दिलीप लखोटिया सहित अन्य सदस्य भी सक्रियता के साथ भाग लेंगे.