23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांचल के व्यवसायी के घर डकैती

मालदा. एक व्यवसायी के घर में डकैती का मामला सामने आया है. व्यवसायी के घर से लाखों रुपये के आभूषण व नगद रुपये की डकैती की गयी. वारदात के दौरान घर में कोई मर्द नहीं था. मौके का फायदा उठा कर नकाबपोशों ने महिलाओं के साथ बदतमिजी की और उन्हें डराया धमकाया. मंगलवार रात साढ़े […]

मालदा. एक व्यवसायी के घर में डकैती का मामला सामने आया है. व्यवसायी के घर से लाखों रुपये के आभूषण व नगद रुपये की डकैती की गयी. वारदात के दौरान घर में कोई मर्द नहीं था. मौके का फायदा उठा कर नकाबपोशों ने महिलाओं के साथ बदतमिजी की और उन्हें डराया धमकाया.

मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास चांचल थाना के सुरतपुर गांव में डकैती के वारदात को अंजाम दिया गया. करीब आधे घंटे तक लूटपाट को अंजाम दिया गया. नकाबपोशों के चले जाने के बाद घर की महिलाओं के चीख-पुकार से पड़ोसी इकट्ठे हो गये. खबर मिलते ही चांचल थाना के एसडीपीओ राना मुखर्जी, आइसी तुलसीदास भट्टाचार्य घटनास्थल पर पहुंचे. व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि डकैतों ने चार तोले सोने के गहने, 22 तोला चांदी, नकद 80 हजार रुपये उड़ा लिये. डकैती की इस घटना को 20 घंटा बीत गये, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरतपुर गांव के निवासी व पेशे से स्टेशनरी दुकान के व्यवसायी राजिकुल इस्लाम वारदात की रात को घर में नहीं थे. वह हाजतपुर गांव स्थित अपने ससुराल गये हुए थे.

उसके घर में उसकी पत्नी मरियम बीबी व दो साली दिलारा खातुन (15) व नाईमा खातुन (19) थी. व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात को वे लोग घर में टीवी देख रही थी. अचानक ग्रील का आवाज हुआ और बाहर जाकर देखा कि सात-आठ नकाबपोश खड़े हैं. उनलोगों ने बंदूक दिखाया और बरामदे की लाइट बंद करने के लिए कहा. इसके बाद ग्रील की कुंडी तोड़ कर घर के भीतर घुस गये. वे लोग घर का बाउंड्री वाल लांघ कर भीतर प्रवेश कर गये थे. उनलोगों के हाथ में बंदूक, हंसूआ व अन्य हथियार थे.

हम पर उनलोगों ने हाथ भी उठाया. अलमारी व सोकेश खोल कर चीजों को बिखेर दिया. अलमारी में रखे गहने व रुपये ले लिये. हम लोग घर से बाहर नहीं निकल पायें, इसलिए कपड़े से तीनों को पलंग के साथ बांध रखा था. साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक वे लोग घर में लूटपाट करते रहे. उनलोगों के चले जाने के बाद हमने आवाज देकर पड़ोसियों को बुलाया. उन्होंने बताया कि वह रात को ही अपने पति को फोन कर डकैती के बारे में बताया. खबर मिलते ही राजिकुल इस्लाम व उसके ससुराल के लोग वहां पहुंच गये. प्राथमिक जांच के बाद चांचल के एसडीपीओ राना मुखर्जी ने बताया कि संख्या में वे सात से आठ थे. तीन बाइक लेकर वे आये थे. दीवार लांघ कर घर के पीछे से अंदर प्रवेश कर गए थे. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. परिवारवालों से बातचीत से लग रहा है कि आसपास के इलाके के लोग हो सकते हैं. चांचल थाना की पुलिस अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें