यह जानकारी ट्रस्ट के डायरेक्टर अनूजा धले ने दी. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डायरेक्टर अनूजा धले ने बताया कि बुधवार को ट्रस्ट के प्रतिनिधि दल दवाई, ओआरएस, खाद्य सामग्री को लेकर नेपाल रवाना होगा. ट्रस्ट की अ ोर से बैंक में एक नया खाता खोला गया है.
अगर कोई नेपाल के भूकंप पीड़ितों को आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो वे इस खाते में रुपये जमा कर सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय हेडेन हॉल में लोग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कपड़ा, खाद्य सामग्री आदि भी भूकंप पीड़ितों के लिए दान कर सकते हैं.