Advertisement
तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : तेंदुए की खाल के साथ जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने भूटान के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात को जलपाईगुड़ी जिले के उदलाबाड़ी इलाके से तेजा वांचुक व सिजय नरबू नामक दो लोगों को तेंदए के खाल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इनके पास से आठ […]
जलपाईगुड़ी : तेंदुए की खाल के साथ जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने भूटान के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात को जलपाईगुड़ी जिले के उदलाबाड़ी इलाके से तेजा वांचुक व सिजय नरबू नामक दो लोगों को तेंदए के खाल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से आठ फीट लंबा एक तेंदुए का खाल, 150 पीस हड्डी व एक वन्यप्राणी के सिर का कंकाल बरामद किया गया है. साथ ही भूटान नंबर के एक बोलेरो पिकअप वैन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वन कर्मचारी मालबाजार इलाके से ही वाहन का पीछा कर रहे थे.
उदलाबाड़ी इलाके में वन कर्मचारियों ने वाहन को घेर लिया. वाहन में तलाशी के बाद 250 किलो के अदरक के बोरे में से उक्त सामग्रियों को निकाला गया. बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि प्राथमिकजांच-पड़ताल के बाद पता चला है कि भूटान से सिलीगुड़ी होकर नेपाल में तस्करी के लिए तेंदुए का खाल व अन्य सामान ले जाया जा रहा था. इस घटना के पीछे भारत का कोई शख्स शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
घटनाओं में वृद्धि: मालूम हो कि बीते 19 मार्च को बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के दांत के साथ उत्तरपूर्व भारत के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. 29 मार्च को पेंगोलिन के साथ भूटान के दो निवासियों की गिरफ्तारी हुई थी. वही, बीते शनिवार को हाथी के दांत के साथ मालदा व बालुरघाट के दो लोगों को वन विभाग ने धर दबोचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement