Advertisement
आज 12 घंटे का जलपाईगुड़ी बंद
एसयूसीआइ ने किया आह्वान पुलिस लाठीचार्ज का विरोध जिले में छात्र हड़ताल भी जलपाईगुड़ी : पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में एसयूसीआइ ने शनिवार को 12 घंटे जलपाईगुड़ी शहर बंद करने का आह्वान किया है. साथ ही डीएसओ ने पूरे जिले में छात्र हड़ताल का भी आह्वान किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला […]
एसयूसीआइ ने किया आह्वान
पुलिस लाठीचार्ज का विरोध
जिले में छात्र हड़ताल भी
जलपाईगुड़ी : पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में एसयूसीआइ ने शनिवार को 12 घंटे जलपाईगुड़ी शहर बंद करने का आह्वान किया है. साथ ही डीएसओ ने पूरे जिले में छात्र हड़ताल का भी आह्वान किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत के बाहर उस वक्त माहौल गरम हो गया था,
जब एआइडीएसओ व एआइएमएसएसके सदस्यों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की व हाथपाई हुई थी. जलपाईगुड़ी गौरीय मठ में महाराज के द्वारा शिष्य के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में एआइडीएसओ व एआइएमएसएस के सदस्य ज्ञापन देने कोतवाली थाना गये थे. पुलिस द्वारा ज्ञापन लेने से मना कर देने के बाद दोनों संगठनों की ओर से अदालत के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था.
प्रदर्शन के कारण जिला अदालत के मुख्य प्रवेशद्वार पर पथावरोध हो गया.
स्थिति को नियंत्रित करने गयी पुलिस के साथ दोनाें संगठनों की हाथापाई में पांच प्रदर्शनकारी घायल हो गये थे. पुलिस ने बलपूर्वक पथावरोध हटा कर 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक घसीट कर सड़क पर फेंका और पीट कर घायल कर दिया.
आंदोलन समाप्त नहीं करने पर पुलिस ने आंदोलनकारियों का पीट पीट कर वाहन में भरा और थाने ले गयी. एआइडीएसओ के जिला सचिव सुजय लोध ने बताया कि पुलिस की निर्मम हरकत से संगठन के पांच समर्थक घायल हुए हैं. घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने उनके 20 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. एसयूसीआइ के जिला सचिव तपन भौमिक ने बताया है कि पुलिस की बर्बर कार्रवाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement