उन्होंने कहा कि टीएमसी की बढ़ रही जनाधार से विरोधी पार्टियां बौखला गयी है और टीएमसी के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. टीएमसी के चुनावी कार्यालयों को तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहे. उन्होंने राखी व टीएमसी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विरोधी हमेशा डरा-धमाकर आतंकित करने की कोशिश करेंगे लेकिन डरने की नहीं बल्कि डटकर शांतिपूर्ण तरीके से मुकाबला करने की जरुरत है.
श्री भट्टाचार्य ने शांति, विकास व सुरक्षा के लिए लोगों से चुनाव चिह्न घास-फूल में वोट देकर अपनी बहू रानी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान समाजसेवी व पूर्व माकपा पार्षद रामानंद प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया और सभा का सफल संचालन कमल गोयल ने किया. विदित हो कि राखी के पति नटवर नकीपुरिया 2009 के निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर इसी वार्ड से पार्षद की लड़ाई लड़े थे. इस बार यह वार्ड महिला आरक्षित होने की वजह से नटवर ने अपनी पत्नी को इस चुनावी महासंग्राम में उतारा है.