इसके परिणाम स्वरूप स्थिति ने भयावह रूप धारण नहीं किया. इस संबंध में माटीगाड़ा ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नुरूल इस्लाम ने कहा है कि स्थानीय बिमल राय नामक एक तृणमूल कांग्रेस नेता चाउमिन फैक्ट्री में काम कर रहे सभी 140 श्रमिकों पर तृणमूल कांग्रेस ने शामिल होने का दबाव डाल रहे थे. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सभी मजदूरों को काम से निकलवा दिया और अपने लोगों को फैक्ट्री में काम दिलवाने की फिराक में लगे हुए थे, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ी हुई है. नुरूल इस्लाम ने आगे कहा कि सभी 140 श्रमिक पिछले दो वर्षो से फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. इन लोगों का संबंध किसी भी खास पार्टी से नहीं है. ऐसे में उन पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालकर काम से निकाल कर तृणमूल ने अन्याय किया है. उन्होंने तृणमूल नेता बिमल राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा ही इन श्रमिकों सहित इलाके के अन्य लोगों को भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालते रहे हैं.
पहले भी इस तरह की परिस्थिति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस दक्षिण बंगाल की तरह ही उत्तर बंगाल को भी अशांत करना चाहती है, लेकिन वह लोग ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यदि फिर से श्रमिकों को निकालने की कार्रवाई की गई, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक अपने लोगों को काम पर रखने की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.