18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस व तृणमूल समर्थकों में भिड़ंत

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पाथरघाटा अंचल स्थित चाउमिन की फैक्ट्री में श्रमिकों को काम पर रखने को लेकर कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच भिडं़त की स्थिति पैदा हो गयी. आरोप है कि न्यू चामटा चाय बागान के निकट स्थित चाउमिन की फैक्ट्री में काम कर रहे 140 श्रमिकों को तृणमूल कांग्रेस के दबाव […]

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पाथरघाटा अंचल स्थित चाउमिन की फैक्ट्री में श्रमिकों को काम पर रखने को लेकर कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच भिडं़त की स्थिति पैदा हो गयी. आरोप है कि न्यू चामटा चाय बागान के निकट स्थित चाउमिन की फैक्ट्री में काम कर रहे 140 श्रमिकों को तृणमूल कांग्रेस के दबाव पर काम से निकाल दिया गया था.
तीन दिनों पहले ये सभी श्रमिक काम से निकाल दिये गये थे. उसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति बनी हुई थी. कांग्रेस, माकपा तथा भाजपा के नेताओं ने संयुक्त रूप से इन सभी श्रमिकों को काम पर वापस रखने की मांग की. दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर माटीगाड़ा ब्लॉक किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों लोग चाउमिन फैक्ट्री गये और काम से निकाले गये 140 श्रमिकों को फिर से काम पर लगा दिया. इस वजह से वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थिति बिगड़ने की संभावना को देखते हुए माटीगाड़ा पुलिस ने पहले से ही वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये थे.

इसके परिणाम स्वरूप स्थिति ने भयावह रूप धारण नहीं किया. इस संबंध में माटीगाड़ा ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नुरूल इस्लाम ने कहा है कि स्थानीय बिमल राय नामक एक तृणमूल कांग्रेस नेता चाउमिन फैक्ट्री में काम कर रहे सभी 140 श्रमिकों पर तृणमूल कांग्रेस ने शामिल होने का दबाव डाल रहे थे. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सभी मजदूरों को काम से निकलवा दिया और अपने लोगों को फैक्ट्री में काम दिलवाने की फिराक में लगे हुए थे, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ी हुई है. नुरूल इस्लाम ने आगे कहा कि सभी 140 श्रमिक पिछले दो वर्षो से फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. इन लोगों का संबंध किसी भी खास पार्टी से नहीं है. ऐसे में उन पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालकर काम से निकाल कर तृणमूल ने अन्याय किया है. उन्होंने तृणमूल नेता बिमल राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा ही इन श्रमिकों सहित इलाके के अन्य लोगों को भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालते रहे हैं.

पहले भी इस तरह की परिस्थिति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस दक्षिण बंगाल की तरह ही उत्तर बंगाल को भी अशांत करना चाहती है, लेकिन वह लोग ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यदि फिर से श्रमिकों को निकालने की कार्रवाई की गई, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक अपने लोगों को काम पर रखने की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें