21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कमल खिलने से पहले ही मुरझाया : पार्थ चटर्जी

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में भाजपा का कमल खिलने से पहले ही मुरझा चुकी है. बंगाल के निकाय चुनावों में भाजपा अपनों से ही उलझी हुई है. भाजपा के अपने ही नेता-कार्यकर्ता बागी हो गये हैं और पार्टी के साथ बगावत कर रहे हैं. बंगाल में भाजपा का कोई लहर नहीं है. बंगाल के निकाय चुनावों […]

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में भाजपा का कमल खिलने से पहले ही मुरझा चुकी है. बंगाल के निकाय चुनावों में भाजपा अपनों से ही उलझी हुई है. भाजपा के अपने ही नेता-कार्यकर्ता बागी हो गये हैं और पार्टी के साथ बगावत कर रहे हैं. बंगाल में भाजपा का कोई लहर नहीं है. बंगाल के निकाय चुनावों में भाजपा का पत्ता पूरी तरह साफ है. भाजपा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अगर भाजपा व नरेन्द्र मोदी का लहर होता, तो दिल्ली चुनाव में ‘आप’ पार्टी नहीं उभरती और भाजपा वहां नेस्तनाबूद नहीं होती.

यह कहना है राज्य के शिक्षा मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी का. वह आज सिलीगुड़ी नगर निगम चुनावों को लेकर टीएमसी के प्रत्याशियों व पार्टी के चुनाव एजेंट एवं कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने सिलीगुड़ी आये थे. आज उन्होंने जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 2009 के सिलीगुड़ी निगम चुनाव के दौरान टीएमसी ने कांग्रेस को ऑक्सीजन दिया था, लेकिन मात्र तीन-साढ़े तीन सालों में ही कांग्रेस को लकवा मार गया. अब सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे बंगाल में कांग्रेस केवल साइन बोर्ड बन कर रह गई है. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के अलावा बंगाल के सभी निकाय चुनावों में टीएमसी के बोलबाला का दावा किया.

अशोक पर भी ली चुटकी
पार्थ चटर्जी ने पूर्व नगर विकास मंत्री व माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर बंगाल का किंग माने जाने वाले श्री भट्टाचार्य आज पार्षद का चुनाव लड़ने को मजबूर हैं. उनकी स्थिति आज ऐसी हो चुकी है कि विधायक पद खो ही चुके हैं, उसके बाद भी उनमें पद का लालच बचा हुआ है. माकपा में अब सेकेंड जेनरेशन भी नहीं देखी जा रही, जो पार्षद की लड़ाई लड़ सके. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद माकपा पूरे बंगाल में ही नेस्तनाबूद हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें