देव तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी हैं. यह जानकारी देते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने पार्टी के सभी बड़े नेता आयेंगे. इसके अलावा देव के साथ-साथ टॉलीवुड तथा बॉलीवुड के भी कई कलाकार चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं.
इस चुनाव प्रचार में पार्टी की ओर से शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद सुल्तान अहमद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा सांसद अभिषेक बनर्जी, मंत्री सुब्रत मुखर्जी तथा सांसद सुभेन्दू अधिकारी चुनाव प्रचार करने आयेंगे. श्री देव ने आगे बताया कि 15 तारीख से तृणमूल कांग्रेस ने तूफानी चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है. विभिन्न वार्डो में रोड शो के साथ छोटी-छोटी जनसभाएं की जायेंगी. पार्टी का चुनाव प्रचार करने प्रख्यात फुटबॉलर वाइचुंग भुटिया तथा बरेटो भी आ रहे हैं.